संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

INDIA नाम रखने पर विपक्षी पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

चित्र
विपक्ष के खिलाफ शिकायत, INDIA नाम रखने पर बारखंबा रोड थाने में शिकायत   नई दिल्ली, Opposition Parties Meeting: विपक्ष दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस' (I.N.D.I.A) रखने पर नई दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. File Photo  विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अवीनीश मिश्र नाम के शख्श ने विपक्ष की 26 पॉलिटिकल पार्टियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि इंडिया का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है. विपक्ष की बंगलौर मीटिंग में गठबंधन के दौरान INDIA नाम निर्धारित किया गया है, इस नाम पर अभी नीतीश का का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है.  ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर भी इस नाम को लेकर घमासान मचा पड़ा है. एनडीए और INDIA दोनों के समर्थक ट्वीटर पर ख़ूब भिड़ रहे हैं. 

रोहिणी सेक्टर 23 में वाटर सप्लाई की समस्या को लेकर RWA प्रेसिडेंट अक्षय डागर के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन

चित्र
रोहिणी सेक्टर 23 में पानी की किल्लत, सहायक अभियंता ए के मीणा के द्वारा तत्काल एक्शन RWA ने की तारीफ़  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर,रोहिणी सेक्टर  23 में ग्रीन हिल अपार्टमेंट में पिछले कुछ महीनों से सुचारू वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते 60 से अधिक फ्लैट्स में पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा है 18 जुलाय को रेजिडेंट वेलफेयर प्रेसिडेंट अक्षय डागर के नेतृत्व में कुछ लोग अधिशासी अभियंता जल बोर्ड के कार्यालय में पहुंचे और वहां एक ज्ञापन सौंपा.  द इनसाइड खबर ने सहायक अभियंता ए के मीणा से इस संदर्भ में बातचीत की तो उन्होंने बताया जल्द ही एक नई लाइन जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है. अभी एक वाल्व जो क्षतिग्रस्त हो गया था को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है. कल यानि 20 जुलाय से पानी की सप्लाई सुचारू हो जायेगी. RWA प्रेसिडेंट के द्वारा सहायक अभियंता का विशेष धन्यवाद अदा किया गया, अक्षय डागर ने बताया कि मीणा जी का सहयोग लगातार मिलता रहता है. तस्वीर: द इनसाइड खबर  अक्षय डागर ने बताया की उन्होंने पानी की समस्या के साथ कालोनी के अंदर स्थित पंप के बुरे हालात की शिकायत भी पत्र मे

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक: सरकार मणिपुर हिंसा पर बहस को तैयार

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर,  20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले बुधवार (19 जुलाई) को केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. बैठक में इस सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. इस सत्र के भी हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार  हमारे सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों को सूचित किया कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. वहीं, विपक्ष ने महंगाई पर भी चर्चा की मांग उठाई है. बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार नियम के तहत हर मसले पर चर्चा के लिए भी तैयार है. 20 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. विपक्ष के मुद्दों को मिले तरजीह  सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा ताली दोनों हाथों से बजती है, अगर सरकार चाहती है कि संसद चले तो उसे विपक्ष के मुद्दों को भी जगह देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस ने सत्र में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है. बैठक के बाद आप सासंद का बयान आप सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "बैठक में मोदी सरकार से द

Himachal लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील

चित्र
Himachal Pradesh Rain Update: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश के होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में कई जगह एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं. Photo: Google  Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. अत्‍यधिक बारिश के कारण राज्‍य में कई स्‍थानों पर भूस्खलन हो चुका है और राजमार्ग तथा लिंक सड़कें अवरुद्ध हैं. कई भागों में अभी भी बारिश की सूचना हमारे सूत्र दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की अपील  हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आम जनता से अपील की है की लोग अगले 24 घंटे घरों से बाहर नहीं निकले उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. "आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर सरकार का सहयोग करे और अगले 24 घंटो तक घरों में ही रहें" *** हेल्पलाइन नंबर - 1100,1070,1077 *** #WeatherAlert #monsoondisaster #disasterpreparedness pic.twitter.com/1ZZEBOvzQI — Suk