दिल्ली नई "रेखा सरकार" एक्शन में लेकिन MCD का वही पुराना रवैया, हम नहीं जागेंगे

नई दिल्ली, रेखा गुप्ता और उनका मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण के 24 घंटे के अन्दर ही जबरदस्त एक्शन में है. चाहे दिल्ली का कूड़ा साफ करना हो, सड़कों का काम या फिर अस्पतालों का हाल जानना हो सब स्पीड से होता हुआ दिख रहा है. कई बड़े फैसले लिए जा रहे हैं, यमुना की सफाई के साथ महिला समृद्धि योजना में महिलाओं के अकाउंट में 2500 रूपये 8 मार्च को ट्रांसफर करने के लिए काम किया जा रहा है. डीटीसी में महिलाओं का सफर फ्री ही रहेगा ये वादा भी दिल्ली की नई सरकार ने किया है. इसके अलावा अब दिल्ली वाले आयुष्मान योजना का लाभ भी ले पाएंगे जिसमें 5 लाख का अतिरिक्त लाभ राज्य सरकार के द्वारा दिया जाएगा मतलब साफ है दिल्ली में 10 लाख का कवर मिलेगा.

लेकिन दिल्ली में एक MCD भी है जिसका रवैया अभी भी कुछ ना करने का है, नालियां ओवरफ्लो हैं सड़कों और कॉलोनियों में कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं कई इलाकों में कूड़ा वाहन भी नहीं आते हैं. हमने कई वार्ड मेंबर्स को फोन करने का प्रयास किया लेकिन किसी ने या तो फोन नहीं उठाया या फिर उनका नंबर स्विच ऑफ मिला. यहां गौर करने वाली बात ये है कि एमसीडी में अभी भी आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार है. 

ताजा मामला पूंठ वार्ड अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 23 के ग्रीनहिल अपार्टमेंट का है जहां नालियां चोक हैं MCD के कर्मचारी आते हैं लेकिन कहते है हमारे द्वारा खोला जाना संभव नहीं है बिना जेट मशीन खुलेगा नहीं. कंप्लेन भी लिखाई गई है और कंपलेन का स्टेटस अभी पेंडिंग है (कंप्लेन नंबर 250222163590373357). इस क्षेत्र की वार्ड मेंबर रितु से भी संपर्क की कोशिश की लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो पाया है. 

दिल्ली के अन्य इलाकों का भी यही हाल है नांगलोई में कई जगह कूड़े के ढेर होने की खबर स्थानीय निवासियों ने हमें दी है. जनता की कोई सुनता नहीं है, या कहे जनता से किसी को कुछ मतलब नहीं, जनता का यही आक्रोश आम आदमी पार्टी की हार का बड़ा कारण भी बना है. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (Twitter) पर सबसे आगे 100 मिलियन फॉलोअर्स

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार: टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा: NHAI Toll Price Hike

Is Your Heart at Risk? Discover the Life-Saving Power of an Angiogram