संदेश

अरविंद केजरीवाल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ईडी की कस्टडी में Arvind Kejariwal कितने सुरक्षित: केंद्र सरकार से आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा सवाल

चित्र
आम पार्टी की नेता आतिशी का आरोप, जेड प्लस सुरक्षा वाले केजरीवाल के लिए क्या सुरक्षा इंतजाम हैं ये केंद्र सरकार स्पष्ट करे.  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया है. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताया है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया है की भाजपा को अरविंद केजरीवाल से सबसे बड़ा डर है. अरविंद केजरीवाल एक विचार और अरविंद केजरीवाल एक प्रेरणा. केजरीवाल अपनी IRS की नौकरी छोड़ देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए राजनीति में उतरे हैं. आज सभी विपक्षियों को ईडी और सीबीआई के द्वारा परेशान किया जा रहा है. ये विपक्ष को खत्म करने का तरीका है.  आतिशी ने कहा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के कौन जिम्मेदार होगा, क्या अरविंद केजरीवाल को ईडी की कस्टडी में सुरक्षित हैं.  Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/MNu0AribeW — Atishi (@AtishiAAP) March 22, 2024

दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, INDI गठबंधन के ताबूत में एक कील या फिर भाजपा को नुकसान

चित्र
22 मार्च, कल शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस घोटाले में कई बड़े नेता पहले से है जेल में हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शामिल हैं. इसी घोटाले में बीआरएस की सीनियर लीडर के कविता को भी हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.  अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी  ये मामला 2021-2022 की शराब नीति को लेकर है, इस नीति को लागू करवाने के लिए दक्षिण भारत के कुछ व्यापारियों और राजनेताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर 100 करोड़ की रिश्वत देने आ आरोप लगा है. 21 मार्च (गुरुवार) दो घंटे की पूछताछ के बाद लगभग 9:14 PM पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी इससे पूर्व केजरीवाल को नौ समन भेज पूछताछ के लिए बुला चुकी है लेकिन हर बार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा के द्वारा चलाई जा रही साजिश करार दे ईडी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया जाता था. इसी मामले में 26 फरवरी, 2023 को मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 और बीआरएस के नेता के कविता को 15 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया