संदेश

Ayush लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कल्याणपुरी मुफ्त हेल्थ और डेंटल चेकअप कैंप: उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , कल्याणपुरी चर्च के पास उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. डेंटल चेकअप के अलावा सामान्य चिकित्सा सलाह डॉक्टर्स के द्वारा दी जाएंगी. उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमति प्रीति सिंह ने " द इनसाइड खबर " की रिपोर्टर हेमा से बात करते हुए कहा की ट्रस्ट का उद्देश्य आम जनता के लिए सही स्वास्थ्य मुहैया करवाना है, हमारे पास देश के हर कोने से जरूरतमंद लोग आते हैं जिनको अपने इलाज के लिए सहायता की आवश्यकता होती है.  आगे प्रीति ने कहा कि हमारी कोशिश होती है की हम हर जरूरतमंद की पूरी सहायता कर पाएं.आज भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए, "नर ही नारायण" संकल्प के तहत इस कैंप का आयोजन कर रहे हैं. हेल्थ कैंप में शिरकत कर रहे देश के सुप्रसिद्ध वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने कहा की वे इस कैंप में लोगों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को लेकर सलाह देंगे.  2 अक्टूबर दो महान विभूतियों का जन्मदिन

चिकित्सक हृदय रोग के रोगियों के जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें: सुधांश पंत

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर (PIB) केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री सुधांश पंत ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित एक वेबिनार की अध्यक्षता की. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस बात पर जोर दिया कि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित व प्रबंधित करने के लिए रोगियों की रक्तचाप की जांच करना महत्वपूर्ण है. भारत में हर चार में से एक वयस्क को उच्च रक्तचाप है. इस वेबिनार का उद्देश्य भारत में स्वस्थ हृदय के लिए जन आंदोलन को तेज करना था। वेबिनार में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ-साथ स्वास्थ्य जगत एवं ह्रदयरोग विज्ञान (कार्डियोलॉजी) से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस वेबिनार में 6,000 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया, जो वास्तव में देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात हैं. फोटो: PIB  वेबिनार के प्रारंभ में, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम की सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया. उन्होंने चिकित्सकों से यह भी आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य केन्द्रों म

फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन: आयुर्वेद एक जीवन पद्धति: आचार्य मनोज कुमार शर्मा

चित्र
नई दिल्ली द इनसाइड खबर , रविवार 24 सितंबर 2023 को SR इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड आयुर्वैदिक साइंस और श्री साईं आरोग्य निकेतन रोहिणी के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. (निःशुल्क हेल्थ कैंप) फोटो: द इनसाइड खबर  देश के लब्धप्रतिष्ठ वैद्य ताराचंद्र शर्मा का मार्गदर्शन  हेल्थ कैंप में आचार्य वैद्य ताराचंद शर्मा, आचार्य वैद्य मनोज शर्मा, वैद्य अभिजीत शर्मा, डॉक्टर सोनिया शर्मा, डॉक्टर प्राची, डॉ मेघा, डॉक्टर पुरु धवन और डॉ प्रगति गुप्ता ने कई मरीज को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और मुफ्त दवाइयां का वितरण किया. वैद्य ताराचंद्र शर्मा देश के सबसे प्रसिद्ध वैद्यों में शामिल हैं उन्हीं के मार्गदर्शन में इस कैंप का आयोजन किया गया. सौ से अधिक मरीजों को सलाह और मुफ्त दवा वितरण  वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने "द इनसाइड खबर" को बताया की SR इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड आयुर्वैदिक साइंस, गुरुग्राम के डॉक्टर पुरू धवन ने श्री साईं आरोग्य निकेतन के साथ मिलकर इस निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया था.  वैद्य मनोज कुमार शर्मा कैंप के दौरान करीब 100 से अधिक मरीजों को सलाह और मुफ्त दवाइयों