संदेश

CBSE लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

CBSE ने रद्द की 20 स्कूलों की मान्यता: कई स्कूल किए गए डिग्रेड

चित्र
CBSE ने अनियमिताओं के चलते देश के 20 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की रद्द नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , दिल्ली ब्यूरो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश के अलग-अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये 20 स्कूल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के हैं. CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने इस मामले में जानकारी दी कि ये 20 स्कूल नियम के विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ कदाचार में भी लिप्त थे. किस राज्य के कितने स्कूल जिनकी मान्यता रद्द हुई  जिन राज्यों के स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है. उनमें दिल्ली के 5 और उत्तर प्रदेश के तीन स्कूल हैं. केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दो-दो स्कूल हैं. जबकि,जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और असम के एक-एक स्कूल हैं जिनकी मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रद्द की है. इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81 मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39 भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40 नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40 चंद राम ...