संदेश

CHHATH POOJA लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यमुना की सफाई: केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार माडल: भाजपा का वार

चित्र
छठ पूजा पर यमुना के प्रदूषण पर भाजपा क्यों घेर रही है अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार को हमारी रिपोर्टर रिद्धिमा की ये रिपोर्ट   नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , पिछले दो महीनों से दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है. इस पर राजनीति भी जोरों पर है. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी ने फिर से केजरीवाल सरकार  पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह केजरीवाल मॉडल है. पहले उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया. अब हमें जहरीले पानी से भी जूझना पड़ रहा है. जब भक्त छठ पूजा पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरे तो हर जगह जहरीला और झागदार पानी मिला. शहजाद पूनावाला ने अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए आगे कहा, "केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के बड़े दावे किए. केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दिए, लेकिन उनका इस्तेमाल या तो विज्ञापन  या भ्रष्टाचार के लिए किया गया. जहरीले झाग और घाट साफ़ करने के जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं हुए. यही केजरीवाल मॉडल है." #WATCH | Jaipur, Rajasthan: On pollution in Delhi, BJP leader Shehzad Poonawall...