संदेश

Delhi police लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दिल्ली से बांग्लादेश भेजे गए चोरी के मोबाइल: 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल कूरियर किए गए

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर दिल्ली से चोरी होने वाले मोबाइल फोन बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं. अब तक करीब अब तक करीब 5 करोड़ की कीमत के 2240 मोबाइल कोरियर से बांग्लादेश भेजे जा चुके हैं। यह मोबाइल पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेजे जाते हैं।  फोटो: Google  IMEI से सर्वलांस ना होने पर जांच अभी तक 160 पार्सल बांग्लादेश भेजे गए हैं। चोरी हुए चोरी हुए या छीने गए मोबाइल को पुलिस सर्विलांस पर लगाती है, लेकिन कुछ समय से इन मोबाइल को IMEI नंबर के जरिए ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस को मिली बड़ी सफलता साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने शंका होने पर जांच की तो उनके रडार पर अखिल अहमद और नवाब शरीफ आए. इन दोनों इन दोनों इन दोनों आरोपियों को 112 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें से ज्यादातर मोबाइल फोन काफी महंगे थे जिन्हें कूरियर के द्वारा बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। मोबाइल रिपेयर शॉप का मालिक साथी के साथ गिरफ्तार पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिल अहमद मोबाइल रिपेयर शॉप चलाता है और अपने साथी न