इंडिया गठबंधन की सरकार, भाजपा कैसे करेगी 400 पार: खरगे का सवाल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई छह चरण की वोटिंग से लगता है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनेगी. मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हमारी सीटें बढ़ेगी. यूपी में हमारा गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में मेरा सवाल है कि किस आधार पर बीजेपी 400 सीटें जीतने का नारा लगा रही है? भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रहे हैं. मल्लिकार्जुन खरगे का जवाब: जब मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि सातवें और अंतिम चरण का चुनाव कुछ ही घंटे में होना है. इसे विपक्ष किस तरीके से देख रहा है क्योंकि पीएम मोदी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से अश्वास्त है. इसके जवाब में खरगे ने कहा, ''वो (पीएम मोदी...