यूपी और राजस्थान लोकसभा सीटों को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का ये दावा कितना मजबूत: क्या भाजपा 400 पार नहीं?

इंडिया गठबंधन की सरकार, भाजपा कैसे करेगी 400 पार: खरगे का सवाल 

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई छह चरण की वोटिंग से लगता है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनेगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हमारी सीटें बढ़ेगी. यूपी में हमारा गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में मेरा सवाल है कि किस आधार पर बीजेपी 400 सीटें जीतने का नारा लगा रही है? भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रहे हैं. 

मल्लिकार्जुन खरगे का जवाब: 

जब मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि सातवें और अंतिम चरण का चुनाव कुछ ही घंटे में होना है. इसे विपक्ष किस तरीके से देख रहा है क्योंकि पीएम मोदी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से अश्वास्त है. इसके जवाब में खरगे ने कहा, ''वो (पीएम मोदी) कुछ भी कहे, लेकिन लोगों ने तय कर लिया है कि वो इनकी (नरेंद्र मोदी) लीडरशिप को स्वीकार नहीं करना चाहते.''

उन्होंने कहा, 'इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों ने बड़ा काम किया है. संविधान और लोकतंत्र से जुड़े विषय भी लोगों के दिमाग में बैठ गए हैं. ऐसे में उन्हें (बीजेपी) आंध्र प्रदेश में कुछ मिलेगा, लेकिन तेलंगाना और कर्नाटक में तो कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. केरल और तमिलनाडु में भी कांग्रेस की बढ़त है. मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस की सीट बढ़ेगी. यूपी में सपा के साथ मिलकर लड़ने से कांग्रेस की सीट बढ़ेगी. ऐसे में बीजेपी किस आधार पर कह रही है कि एनडीए को 400 सीटें मिलेगी.''

कल एग्जिट पोल के परिणाम भी मिलेंगे: 

लोकसभा की सीटों के लिए कयास लगाए जाएंगे, 4 जून को सत्ता किसे मिलेगी इस पर गर्मागर्म बहस भी होंगी. लोकसभा चुनावों के अतिरिक्त चार राज्यों उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, अरूणाचल और सिक्किम में भी विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं. अरूणाचल और सिक्किम में मतगणना 2 जून को होनी है, जबकि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनावों के साथ ही मतगणना की जाएगी. 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, INDI गठबंधन के ताबूत में एक कील या फिर भाजपा को नुकसान

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार: टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा: NHAI Toll Price Hike

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (Twitter) पर सबसे आगे 100 मिलियन फॉलोअर्स