संदेश

ED Action लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पांच राज्यों में चुनावों के बीच ईडी (ED) ने राहुल और सोनिया गांधी को दिया बड़ा झटका :751.9 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

चित्र
ईडी ने दिया राहुल और सोनिया गांधी को बड़ा झटका पांच राज्यों में चुनावों के चलते इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी  ED (प्रवर्तन निदेशालय)ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी शामिल है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. दरअसल, कंपनी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है. ED has issued an order to provisionally attach properties worth Rs. 751.9 Crore in a money-laundering case investigated under the PMLA, 2002. Investigation revealed that M/s. Associated Journals Ltd. (AJL) is in possession of proceeds of