नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दौड़ रहा है मौत का करंट: एक महिला की करंट से मौत
![चित्र](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgdkfyh502M1hT6ZFJWRwOGqKYoCuDTerv2VhA4UFxGWJ-s8RV7vbIzMcpqhGJhEJK3xUz9gjQUfwyu1NZ-TRS6bAHVR4AzI5oLXAazBlXmcH8tzWMVuaxvsr5Umw_LlIwXhC_-oI8Rirdp_tcA0RNa7ot2hyhtIByD5PoRRz7JNGhZQ8W1pjv2KnvFulU/s320/1BA6DF07-110F-46A3-90E8-3978F8BC71CA-1024x683.jpeg)
New Delhi रेलवे स्टेशन खुले बिजली के तारों से करंट लगने से एक महिला की मौत, जिम्मेदार कौन? New Delhi Railway Station: राजधानी दिल्ली में रविवार (25 जून) की सुबह से हो रही बारिश के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसके अंदर 34 साल की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला को करंट लग गया जिस कारण ये हादसा हुआ. रेलवे और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसी बीच अब इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. परिवार ने सवाल उठाया है कि मौके पर कोई एंबुलेंस, डॉक्टर या फिर पुलिस मदद के लिए मौजूद नहीं थी. जिसके चलते साक्षी आहूजा को जल्दी इलाज नहीं मिल पाया और उसने दम तोड़ दिया. फोटो इंस्टाग्राम: मृतका साक्षी मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप मृतका साक्षी के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि स्टेशन से अस्पताल के लिए निकलने में करीब 40 मिनट लग गए, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय साक्षी की मौत हो गई. महिला के पिता ने क...