संदेश

Kejriwal लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

यमुना की सफाई: केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार माडल: भाजपा का वार

चित्र
छठ पूजा पर यमुना के प्रदूषण पर भाजपा क्यों घेर रही है अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार को हमारी रिपोर्टर रिद्धिमा की ये रिपोर्ट   नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , पिछले दो महीनों से दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है. इस पर राजनीति भी जोरों पर है. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी ने फिर से केजरीवाल सरकार  पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह केजरीवाल मॉडल है. पहले उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया. अब हमें जहरीले पानी से भी जूझना पड़ रहा है. जब भक्त छठ पूजा पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरे तो हर जगह जहरीला और झागदार पानी मिला. शहजाद पूनावाला ने अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए आगे कहा, "केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के बड़े दावे किए. केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दिए, लेकिन उनका इस्तेमाल या तो विज्ञापन  या भ्रष्टाचार के लिए किया गया. जहरीले झाग और घाट साफ़ करने के जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं हुए. यही केजरीवाल मॉडल है." #WATCH | Jaipur, Rajasthan: On pollution in Delhi, BJP leader Shehzad Poonawalla says, &

संजय सिंह की गिरफ्तारी: क्या अन्ना आंदोलन से पैदा ये सारे नेता जेल जाएंगे

चित्र
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद क्या हैं समीकरण एक आकलन संपादक आशुतोष पांडेय की नजर नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार. कल 4 अक्टूबर यानि बुधवार को शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह: सत्ता, अब जेल संजय सिंह की गिरफ्तारी क्या संदेश इस गिरफ्तारी के क्या मायने हैं, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह आप के तीन बड़े नेता कानूनी शिकंजे में हैं इसमें से सत्येंद्र जैन को लंबे समय के बाद स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन जमानत मिलने के बाद से वे भूमिगत हैं. मनीष सिसोदिया जो केजरीवाल के काफी खास सिपहसालार माने जाते हैं भी बुरी तरह कानूनी शिंकजे में हैं, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल उन्हें क्रांतिकारी कह उनकी तुलना भले ही भगतसिंह से कर ले लेकिन अभी उनके लिए जमानत की राह आसान नहीं है. एक ओर केजरीवाल के समर्थक उनको प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं वही दूसरी ओर लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं का जेल जाने का सिलसिला जारी है. भले ही आम आदमी पार्टी इसे भारतीय जन

विपक्ष की एकता: सत्ता की भूख और अहंकार की लड़ाई

चित्र
विपक्ष एकता की पोल दो ही दिनों में खुलने लगी है, ममता और केजरीवाल ने बिगाड़ा माहौल   द इनसाइड खबर , Opposition Parties Meeting: 23 जून को पटना में आयोजित बैठक में 15 विपक्षी दलों ने केंद्र में बीजेपी को हराने के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया था. लेकिन दो दिनों के बाद ही इन दलों में गंभीर मतभेद सामने आने लगे हैं. फोटो: पीटीआई अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को खरी खोटी सुना रहे हैं, वही पंचायत चुनावों के दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी माकपा और कांग्रेस को भाजपा के साथ मिलकर उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगा रही हैं. बसपा पहले ही विपक्ष के साथ नहीं है, वैसे इस समय बसपा को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं है, मायावती को अब राजनीति में गुजरा वक्त मान लिया गया है. तृणमूल, आम आदमी पार्टी और जेडीयू जैसी क्षेत्रीय पार्टियां विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास कर रही हैं. ऐसे में कांग्रेस जैसे बड़े दल किस हद तक समझौता करेंगे ये एक बड़ा प्रश्न है. अगर उत्तरप्रदेश की बात करें तो समाजवादी पार्टी विपक्ष का बड़ा चेहरा है. कांग्रेस का 2019 के लोकसभा चुनावों में सफाया हो गया था 80 लोकसभा सीटों मे