संदेश

YouTube Malti Chauhan लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Youtuber मालती चौहान की मौत: पंखे से लटका मिला शव

चित्र
उत्तरप्रदेश Youtuber मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति हिरासत में  द इनसाइड खबर , ( उत्तरप्रदेश ब्यूरो) , फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव आज अपने ही घर में पंखे से लटका मिला स्थानीय पुलिस से मिली सूचना के आधार पर उनके प्रति विष्णु चौहान को हिरासत में लिया गया है.  फोटो: गूगल सर्च संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली मालती चौहान अपने पति विष्णु चौहान के साथ देसी स्टाइल में रेल और वीडियो बनाकर काफी कम समय में फेमस हो गई थी.  आज सुबह उनके गांव जगदीशपुर में उनके घर पर जब उनका शव पंखे से लटका मिल तू वहां काफी भीड़ खट्टी हो गई और फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने मालती के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनो में मालती का अपने पति विष्णु के साथ विवाद चल रहा था, दोनों एक दूसरे के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच में समझौता हो गया था.  ख़ास खबरों के लिए हमारा WHATSAPP चैनल फॉलो करें  https...