DTC की बसों में महिलाओं की लिए फ्री यात्रा, गुलाबी टिकट (Pink Ticket) कब बंद होगा मिल गया जवाब
नई दिल्ली, नई सरकार आई तो जनता के साथ नए वायदे भी किए, जैसे महिला समृद्धि योजना में पात्र महिलाओं को हर महीने 2500 रूपये, लेकिन अभी तक इस योजना का कोई अता पता दिल्ली को नहीं है. दूसरी घोषणा दिल्ली की DTC बसों में यात्रा के लिए महिलाओं को पिंक कार्ड दिए जाएंगे. इस योजना को भी 25 अप्रैल से लागू करने की बात कही जा रही थी, लेकिन 25 अप्रैल के बाद भी अभी ऐसे किसी कार्ड के बारे में DTC या सरकार से जुड़े किसी व्यक्ति को कोई जानकारी नहीं है.
अब बात करते हैं इस प्रकार के कार्ड को तैयार कर दिल्ली की आधी आबादी तक पहुंचाने तक क्या अड़चन हैं? अभी सरकार ने इस बात को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है कि यात्रा स्मार्ट कार्ड DTC जारी करेगी या किसी बाहरी एजेंसी को इसका काम दिया जाय. इस काम में लम्बा समय लगेगा अगर एक बार कार्ड बनाने का काम शुरू भी किया जाए तो हर महिला तक स्मार्ट कार्ड की उपलब्धता कई महीने लगेंगे.
कार्ड रीडर मशीनें नहीं
कुछ विश्वस्त सूत्रों ने द इनसाइड ख़बर को बताया कि दिल्ली DTC के सिर्फ तीन डिपो ऐसे हैं जिनके पास स्मार्ट कार्ड रीडर मशीनें हैं. ऐसे में अगर कार्ड बनते हैं तो उनको रीड करना संभव नहीं होगा, मतलब अभी दिल्ली DTC में पिंक स्मार्ट कार्ड दूर की कौड़ी है. इसका सीधा मतलब है अभी DTC में महिलाओं का फ्री सफर पिंक टिकट से ही होगा.
दिल्ली की महिलाओं की प्रतिक्रिया
दिल्ली की महिलाओं का कहना है पिंक टिकट ठीक है अलग से किसी नए कार्ड का झंझट क्यों? हर बार यात्रा के समय कार्ड को कंडक्टर के पास जाकर रीड करवाना मुश्किल भी होगा वो भी तब जब बस में जबरदस्त भीड़ हो. लक्ष्मी नगर की प्राइवेट स्कूल में टीचर नीरा मोहंती का कहना है कि और भी बहुत दर्द हैं जमाने में, सिवाय स्मार्ट कार्ड के, DTC की कलस्टर बसों की हालत खस्ता है, ड्राइवर रैश ड्राइविंग करते हैं, बसों में जेबकतरे और चोर रोज कई लोगों को शिकार बनाते हैं, इन सब पर भी दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री ध्यान दे.
(द इनसाइड ख़बर दिल्ली ब्यूरो)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें