Himachal लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील
Himachal Pradesh Rain Update:
हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश के होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में कई जगह एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं.Photo: Google |
Himachal Pradesh Weather:
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. अत्यधिक बारिश के कारण राज्य में कई स्थानों पर भूस्खलन हो चुका है और राजमार्ग तथा लिंक सड़कें अवरुद्ध हैं. कई भागों में अभी भी बारिश की सूचना हमारे सूत्र दे रहे हैं.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की अपील
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आम जनता से अपील की है की लोग अगले 24 घंटे घरों से बाहर नहीं निकले उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं.
"आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर सरकार का सहयोग करे और अगले 24 घंटो तक घरों में ही रहें"
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) July 10, 2023
*** हेल्पलाइन नंबर - 1100,1070,1077 ***#WeatherAlert#monsoondisaster#disasterpreparedness pic.twitter.com/1ZZEBOvzQI
मौसम कार्यालय के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है." उन्होंने कहा कि शेष जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें