दिल्ली से बांग्लादेश भेजे गए चोरी के मोबाइल: 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल कूरियर किए गए

नई दिल्ली, द इनसाइड खबर दिल्ली से चोरी होने वाले मोबाइल फोन बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं. अब तक करीब अब तक करीब 5 करोड़ की कीमत के 2240 मोबाइल कोरियर से बांग्लादेश भेजे जा चुके हैं। यह मोबाइल पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेजे जाते हैं। 

फोटो: Google 

IMEI से सर्वलांस ना होने पर जांच

अभी तक 160 पार्सल बांग्लादेश भेजे गए हैं। चोरी हुए चोरी हुए या छीने गए मोबाइल को पुलिस सर्विलांस पर लगाती है, लेकिन कुछ समय से इन मोबाइल को IMEI नंबर के जरिए ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू की।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने शंका होने पर जांच की तो उनके रडार पर अखिल अहमद और नवाब शरीफ आए. इन दोनों इन दोनों इन दोनों आरोपियों को 112 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें से ज्यादातर मोबाइल फोन काफी महंगे थे जिन्हें कूरियर के द्वारा बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही थी।

मोबाइल रिपेयर शॉप का मालिक साथी के साथ गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिल अहमद मोबाइल रिपेयर शॉप चलाता है और अपने साथी नवाब शरीफ के साथ मिलकर चोरी किए गए मोबाइल खरीद लेता है। अब पुलिस इन दोनों के जरिए मोबाइल चोरी कर इन्हें बेचने वालों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है। दिल्ली एनसीआर में प्रतिदिन कई मोबाइल छीन या चोरी कर लिए जाते हैं। इनमें से ज्यादातर लोग जिनके मोबाइल छीन या लूट जाते हैं वह पुलिस तक नहीं पहुंचते हैं। 

चोरी के मोबाइल देश से बाहर भेजे जाने की पहली घटना

जो लोग पुलिस तक पहुंचते हैं उनके मोबाइल को पुलिस आईएमईआई नंबर के द्वारा सर्विलांस पर लगती है। लेकिन इनमें से कुछ ही मोबाइल बरामद किए जा सकते हैं। इसमें इसमें ज्यादातर मोबाइल या तो किसी और को बेच दिए जाते हैं या फिर उन्हें डिसअसेंबल कर उनके पार्ट्स का प्रयोग किया जाता है। लेकिन चोरी किए गए मोबाइल देश से बाहर भेजने कि यह पहली घटना सामने आई है।

देश के अन्य राज्यों से भी इसी प्रकार का स्कैंडल चलाया जा रहा हो सकता है, ऐसे में अगर इसकी जांच की जाए तो काफी बड़ा रैकेट सामने आ सकता है।

(द इनसाइड खबर)

क्राइम ब्यूरो 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार: टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा: NHAI Toll Price Hike

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (Twitter) पर सबसे आगे 100 मिलियन फॉलोअर्स

Is Your Heart at Risk? Discover the Life-Saving Power of an Angiogram