दिल्ली पुलिस: सड़कों पर कारों की पार्किंग, कौन जिम्मेवार
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस क्या अपना काम ठीक से करती है? इसका उत्तर आपको नीचे वीडियो में मिल जाएगा ये वीडियो रोहिणी सेक्टर 7 साईं बाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के बीच की है.
ये एक पॉश इलाका है यहां पर कई शोरूम भी हैं, जिनके सामने मेन रोड पर अक्सर कारें पार्क होती हैं. आधी से ज्यादा सड़क को अवैध पार्किंग में बदल दिया गया है.
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सालों से यही हाल है, कई बार पुलिस को सूचित भी किया गया है, लेकिन आजतक कभी भी पुलिस ने यहां आकर किसी भी गाड़ी का चालान नहीं किया है और ना ही इस अवैध पार्किंग को हटाने की कोशिश की है.
व्यापारियों और पुलिस के बीच क्या मिलीभगत है? ये कोई कह नहीं सकता है लेकिन यही हाल दिल्ली की कई पॉश मार्केट का है. "द इनसाइड खबर" ने X एप के जरिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सूचित भी किया लेकिन कोई जवाब अभी तक नहीं मिला है.
बीच सड़क पर पार्क रहती हैं कारें. @DelhiPolice @DelhiTrafficPol का कोई अधिकारी यहां किसी कार का चालान नहीं करता है. ये स्थिति रोहिणी सेक्टर सात साईबाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच की है. @CPDelhi pic.twitter.com/sDJDPFwpFb
— THE INSIDE KHABAR (@TIKNEWSINDIA) September 21, 2023
द इनसाइड खबर आपकी आवाज को सिस्टम और सत्ता तक पहुंचाने का काम करता है. आपकी भी कोई समस्या हो तो आप हमें editor.theinsidekhabar@gmail.com पर अपनी समस्या के बारे में लिख सकते हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें