दिल्ली पुलिस: सड़कों पर कारों की पार्किंग, कौन जिम्मेवार

नई दिल्ली, द इनसाइड खबर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस क्या अपना काम ठीक से करती है? इसका उत्तर आपको नीचे वीडियो में मिल जाएगा ये वीडियो रोहिणी सेक्टर 7 साईं बाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के बीच की है.


ये एक पॉश इलाका है यहां पर कई शोरूम भी हैं, जिनके सामने मेन रोड पर अक्सर कारें पार्क होती हैं. आधी से ज्यादा सड़क को अवैध पार्किंग में बदल दिया गया है.

स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सालों से यही हाल है, कई बार पुलिस को सूचित भी किया गया है, लेकिन आजतक कभी भी पुलिस ने यहां आकर किसी भी गाड़ी का चालान नहीं किया है और ना ही इस अवैध पार्किंग को हटाने की कोशिश की है.
व्यापारियों और पुलिस के बीच क्या मिलीभगत है? ये कोई कह नहीं सकता है लेकिन यही हाल दिल्ली की कई पॉश मार्केट का है. "द इनसाइड खबर" ने X एप के जरिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सूचित भी किया लेकिन कोई जवाब अभी तक नहीं मिला है. 

द इनसाइड खबर आपकी आवाज को सिस्टम और सत्ता तक पहुंचाने का काम करता है. आपकी भी कोई समस्या हो तो आप हमें editor.theinsidekhabar@gmail.com पर अपनी समस्या के बारे में लिख सकते हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार: टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा: NHAI Toll Price Hike

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (Twitter) पर सबसे आगे 100 मिलियन फॉलोअर्स

Is Your Heart at Risk? Discover the Life-Saving Power of an Angiogram