मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल भेज 10 लाख डॉलर बिटकॉइन की मांग

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के जरिये बिट कॉइन की मांग 


मुंबई, द इनसाइड खबर, मुंबई के  छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी गुरुवार (23 नवंबर) को एक ईमेल भेज कर दी गई जिसमें 10 लाख डॉलर 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन के रूप में देने की मांग की गई.

मामले पर मुंबई पुलिस ने बताया, "ईमेल आईडी quaidacasrol@gmail.com से भेजे गये मेल में दस लाख डॉलर की माँग की है. मुंबई पुलिस ने धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है." पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था.

धमकी भरे ईमेल में लिखा है, "Subject- ब्लास्ट. ये आपके हवाई अड्डे के लिए आखिरी चेतावनी है. अगर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर पते पर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट करके उड़ा देंगे, एक और अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा." 

फिलहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट लगने का डर रखना) और 505 (1) (बी) (जनता में डर पैदा करने या सार्वजनिक शांति के खिलाफ भय पैदा करने के इरादे से दिए गए बयान) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खबर लिखे जाने तक इस पर कोई नया अपडेट मुंबई पुलिस के द्वारा नहीं दिया गया है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्टूडेंट्स का टेंशन: कब आएगा CBSE BOARD RESULT

DTC की बसों में महिलाओं की लिए फ्री यात्रा, गुलाबी टिकट (Pink Ticket) कब बंद होगा मिल गया जवाब

दिल्ली में लाउडस्पीकर या DJ बजाने पर लग सकता है जुर्माना: एक लाख रूपये तक जुर्माना