क्या सोशल मीडिया पर मोदी (Narendra Modi) का तानाशाह अवतार का प्रचार भाजपा के जीत के रथ को रोक पायेगा
2024 के लोकसभा चुनाव भारत के राजनीतिक इतिहास में एक विशेष घटना के रूप में दर्ज होंगे. सत्ता के लिए बेमेल गठबंधन नेताओं के बिगड़ते बोल, चुनाव आयोग पर लगते आक्षेप और निवर्तमान प्रधानमंत्री पर तानाशाह बनने के आरोप इन सब के बीच सात चरणों का चुनाव 1 जून को समाप्त हो गया है लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान या पिछले तीन महीनों में कई समीकरण जो कहीं भी सुलझते तो नजर नहीं आए बने जरूर हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर समझौता लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों का एक दूसरे के खिलाफ भिड़ना चुनाव बाद किस गति को प्राप्त होगा कहना संभव नहीं है.
मेन स्ट्रीम मीडिया जहां सरकार के साथ खड़ा दिखा या कहें तो उसने भाजपा और मोदी सरकार के प्रवक्ता की तरह काम किया है, वहीं सोशल मीडिया पर काफी शोर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को लेकर हुआ है, पिछले 10 सालों में पहली बार नरेंद्र मोदी को इतनी खुली आलोचना का सामना करना पड़ा. मोदी के 400 पार के नारे को लेकर सोशल मीडिया ने जबरदस्त कैंपेन चलाई. कई यूट्यूबर्स ने सीधे नरेंद्र मोदी को टारगेट किया है, मोदी को तानाशाह और तीसरी बार जीतने पर संविधान बदलने की बात को भी खूब दिखाया गया, जनता ने इस सबको जमकर देखा भी.
लेकिन जनता ने अपना वोट किसे दिया इस पर जनता ज्यादा मुखर नहीं दिखी यही कारण रहा कि सरकार को अपने कामों को गिनाने के बजाय धर्म, मुसलमान, मटन, मछली और मंगलसूत्र जैसे जुमले उछालने पड़े. सोशल मीडिया ने भाजपा के प्रचार तंत्र को इस बार खुल कर चुनौती दी लेकिन विपक्ष में लड़ने भिड़ने की ताकत नहीं दिखी और सोशल मीडिया ने जो माहौल नरेंद्र मोदी के खिलाफ खड़ा किया था उसे वोट में ज्यादा तब्दील नहीं किया जा सका.
किसी ने अपनी साख खोई तो वो है इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिसके रवैए पर सब ओर सवाल उठे, डरा सहमा सा दिखा ये मेनस्ट्रीम मीडिया कठिन सवाल सरकार से नहीं पूछ सकते हैं और सोशल मीडिया पर मीम भी बनना ही है. टीवी चैनल के बजाय इस बार जनता ने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा समय बिताया.
खैर जल्द ही परिणाम हमारे सामने होंगे, जीत हार किसकी होगी, लोकतंत्र को लेकर जो कयास लगाए जा रहें थे, उनका क्या होगा? क्या वास्तव में देश एक तानाशाही युग में जाएगा या फिर एक बड़ी विकास यात्रा को तय करेगा ये सब भविष्य में पता चलेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें