महिला आरक्षण बिल: महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर और जागरूक होंगी: डा. रूपाली गुप्ता

द इनसाइड खबर, नई दिल्ली, डॉक्टर रूपाली गुप्ता (BAMS) ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का स्वागत किया है, "द इनसाइड खबर" से बात करते हुए *डा. रूपाली ने कहा इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा.


महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होंगी. संसद में महिलाओं की अधिक भागीदारी के साथ एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन भी आएगा. डा. रूपाली हरियाणा के करनाल में गाइनेकोलॉजिस्ट हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्टूडेंट्स का टेंशन: कब आएगा CBSE BOARD RESULT

DTC की बसों में महिलाओं की लिए फ्री यात्रा, गुलाबी टिकट (Pink Ticket) कब बंद होगा मिल गया जवाब

दिल्ली में लाउडस्पीकर या DJ बजाने पर लग सकता है जुर्माना: एक लाख रूपये तक जुर्माना