एक बयान ने प्रेमानंद महाराज को ट्रोलर के निशाने पर ला दिया: महिला पुरुष सम्बन्धों को लेकर दिया विवादित बयान

प्रेमानंद महाराज और विवाद, क्या सही, क्या गलत? भारत में पुरातन संत परम्परा रही है यहां संतों को भगवान तुल्य माना जाता है लेकिन पिछले कुछ दशकों से कई ऐसे संत सामने आ रहे हैं जिनके ऊपर तमाम प्रकार के आरोप लगे हैं, आशाराम, राम रहीम और रामपाल जैसे कई तथाकथित संत तो जेल की हवा खा रहे हैं. सोशल मीडिया के इस जमाने में कई नामी धर्मप्रचारक और संत कहे जाने वाले व्यक्ति लाखों फॉलोवर्स के साथ रोज ऑनलाइन या ऑफलाइन संवाद भी करते हैं. इनमें से एक वृंदावन के प्रेमानंद महाराज हैं. प्रेमानंद महाराज अपने चाहने वालों से अपने आश्रम में मिलते हैं, उनके चाहने वालों में कई बड़े सेलिब्रेटी और नेता भी शामिल हैं. कई बार प्रश्नों का उत्तर देते देते प्रेमानंद कई ऐसी बातें कह देते हैं जो आम आदमी को नागवार गुजरती है. ऐसा ही कुछ हाल ही में प्रेमानंद महाराज के साथ हुआ, शादियों के टूटने को लेकर दिए गए उनके वक्तव्य ने सोशल मीडिया में तूफान खड़ा कर दिया है. राधावल्लभी संत, अनिरुद्ध कुमार पांडे (प्रेमानंद महाराज का असली नाम), का जन्म 1972 में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका पूरा परिवार भगवान के प्रति सम...