CBSE ने रद्द की 20 स्कूलों की मान्यता: कई स्कूल किए गए डिग्रेड

CBSE ने अनियमिताओं के चलते देश के 20 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की रद्द

नई दिल्ली, द इनसाइड खबर, दिल्ली ब्यूरो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश के अलग-अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये 20 स्कूल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के हैं. CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने इस मामले में जानकारी दी कि ये 20 स्कूल नियम के विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ कदाचार में भी लिप्त थे.


किस राज्य के कितने स्कूल जिनकी मान्यता रद्द हुई 

जिन राज्यों के स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है. उनमें दिल्ली के 5 और उत्तर प्रदेश के तीन स्कूल हैं. केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दो-दो स्कूल हैं. जबकि,जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और असम के एक-एक स्कूल हैं जिनकी मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रद्द की है.

इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द

सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81

मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39

भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40

नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40

चंद राम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली-39

लॉयल पब्लिक स्कूल, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

क्रेसेंट कॉन्वेंट स्कूल, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

ट्रिनिटी वर्ल्ड स्कूल, गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश

प्रिंस यूसीएच माध्यमिक विद्यालय, सीकर, राजस्थान

ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल, जोधपुर, राजस्थान

द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल, रायपुर, छत्तीसगढ़

वाइकन स्कूल, विधान सभा मार्ग, रायपुर, छत्तीसगढ़

राहुल इंटरनेशनल स्कूल, ठाणे, महाराष्ट्र

पायोनियर पब्लिक स्कूल, पुणे, महाराष्ट्र

पीवीज़ पब्लिक स्कूल, मलप्पुरम, केरल

मदर थेरेसा मेमोरियल सेंट्रल स्कूल, तिरुवनंतपुरम, केरल

साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम

सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोड हुजुर, भोपाल, मध्य प्रदेश

ज्ञान ऐंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड

CBSE ने इन स्कूलों की मान्यता को डाउनग्रेड किया

इन तीन स्कूलों में साई आरएनएस अकादमी, दिसपुर, गुवाहाटी, असम, सरदार पटेल पब्लिक स्कूल, मिसरोड हुजुर, भोपाल, मध्य प्रदेश और ज्ञान ऐंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून, उत्तराखंड शामिल हैं. 






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (Twitter) पर सबसे आगे 100 मिलियन फॉलोअर्स

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार: टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा: NHAI Toll Price Hike

Is Your Heart at Risk? Discover the Life-Saving Power of an Angiogram