रेखा गुप्ता सरकार और विपक्ष का विलाप: बुलडोजर, दिल्ली सरकार, वायदे और एक्शन; पहली रिपोर्ट जिसने सच की है पड़ताल

नई दिल्ली, दिल्ली रेखा गुप्ता सरकार क्या है, सौ (100) दिन का हिसाब, क्या वायदे थे क्या पूरे हुए? 20 फरवरी 2025 को रेखा गुप्ता ने दिल्ली की मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली है. तब से इन 111 दिनों में सरकार ने जनता से किए कितने वादे पूरे किए पहले उसकी पड़ताल करते हैं. भाजपा ने दिल्ली का चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लड़ा था. कुछ बड़े वायदे थे जनता से जो भाजपा ने किए थे इसमें दो वायदे प्रमुख थे पहला हर महिला को हर महीने 2500 रूपये और दूसरा जहां झोपड़ी वही मकान, बकायदा भाजपा ने वचन पत्र भी हर वोटर तक पहुंचाए थे. क्या भाजपा ने दोनों वायदे पूरे किए हर महिला को 2500 रूपये अभी इसके लिए सरकार ने कुछ भी नहीं किया है, जहां झोपड़ी वहीं मकान इस पर तो उल्टा दिल्ली सरकार पर लोगों के घरों को बुलडोजर से गिराने के कई आरोप लग रहे हैं. एक अन्य वायदा था किसी भी लाभकारी योजना को रोका नहीं जाएगा, फ्री बिजली, फ्री पानी और हर महिला के लिए डीटीसी की सभी बसों में फ्री यात्रा ये सब चल रहा है. मोहल्ला क्लीनिक जिनका नाम बदला जा रहा है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर' में बदलाव: रेखा गुप्ता सरकार मोहल्ला ...