8वें वेतन आयोग के तत्काल गठन की मांग, भारतीय पेंशनर्स मंच ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र नई दिल्ली: हरियाणा ब्यूरो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (CPC) के गठन की प्रक्रिया में हो रही देरी को लेकर भारतीय पेंशनर्स मंच ने चिंता व्यक्त की है. मंच ने इस संबंध में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर आयोग का तत्काल गठन करने की अपील की है. 14 जुलाई 2025 को लिखे गए इस पत्र पर मंच ने लाखों पेंशनभोगियों की मांग को उठाया है, देश के बीस राज्यों से कई पेंशनर्स इस मंच से जुड़े है. सांकेतिक फोटो राष्ट्रवादी पेंशनर्स संगठन के रूप में पहचाने जाने वाले भारतीय पेंशनर्स मंच ने अपने पत्र में मांग की है कि देश भर के लाखों केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी 8वें वेतन आयोग की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पत्र के अनुसार, यद्यपि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस वर्ष की शुरुआत में ही 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी थी, लेकिन सरकार ने अभी तक इसके अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा नहीं की है. इस संदर्भ में होने वाली देरी ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें