असाध्य कब्ज के इलाज के लिए नवीन एंडोस्कोपिक तकनीक PREM ((Per Rectal Endoscopic Myotomy):): उत्तर भारत में पहली बार सर गंगा राम अस्पताल ने किया पहला इलाज: रिद्धिमा दिल्ली ब्यूरो नई दिल्ली द इनसाइड खबर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के क्षेत्र में हाल के विकास ने विभिन्न ल्यूमिनल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के लिए न्यूनतम आक्रामक, चीरा रहित और गैर-सर्जिकल उपचार की एक नई दुनिया के लिए नए द्वार खोल दिए हैं. पाचन तंत्र के लुमेन के उच्च रिज़ॉल्यूशन रियल टाइम विजुअलाइजेशन (High Resolution Real Time Visualisation) की उपलब्धता के साथ, न केवल निदान करना संभव है, बल्कि साथ ही उन्नत एंडोस्कोपिक मशीनों की उपलब्धता के साथ बिना शल्य चिकित्सा के रोगों का इलाज भी संभव है. डा. अनिल अरोड़ा ने दी जानकारी कई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के एंडोस्कोपिक निदान और उपचार की दिशा में आमूल-चूल बदलाव आया है क्योंकि ये तकनीकें दर्द रहित, लागत प्रभावी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से रोगियों के लिए कॉस्मेटिक रूप से स्वीकार्य हैं. सर गंगा राम अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ अनिल अरोड़ा के अनुसार, “एक 23
22 मार्च, कल शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस घोटाले में कई बड़े नेता पहले से है जेल में हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शामिल हैं. इसी घोटाले में बीआरएस की सीनियर लीडर के कविता को भी हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ये मामला 2021-2022 की शराब नीति को लेकर है, इस नीति को लागू करवाने के लिए दक्षिण भारत के कुछ व्यापारियों और राजनेताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर 100 करोड़ की रिश्वत देने आ आरोप लगा है. 21 मार्च (गुरुवार) दो घंटे की पूछताछ के बाद लगभग 9:14 PM पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी इससे पूर्व केजरीवाल को नौ समन भेज पूछताछ के लिए बुला चुकी है लेकिन हर बार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा के द्वारा चलाई जा रही साजिश करार दे ईडी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया जाता था. इसी मामले में 26 फरवरी, 2023 को मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 और बीआरएस के नेता के कविता को 15 मार्च, 2024 को गिरफ्तार किया
X पर नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड PM Modi X Followers: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक विशेष उपलब्धि दर्ज हुई है, एक राजनेता के रूप में नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखते हैं. आज यानी (14 जुलाई 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए. इसके साथ नरेंद्र मोदी सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए. X पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) जैसे अन्य विश्व नेताओं से फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे हैं. काफी आगे हैं. एक्स पर पीएम मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए, दुनिया भर के नेता सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकंत्रण के एक बड़े नेता को फॉलो करना तमाम ग्लोबल लीडर को पसंद है. पीएम मोदी और अन्य भारतीय राजनेता: किसके कितने फॉलोअर्स भारत में प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अन्य भारतीय राजनेताओं से कहीं ज्यादा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें