नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति NEP के खिलाफ 24 मार्च को जन्तर-मन्तर पर होगा बड़ा छात्र प्रदर्शन इंडिया गठबंधन का समर्थन

नई दिल्ली, द इनसाइड ख़बर , सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के खिलाफ NSUI, AISA, SFI और AISF समेत कई छात्र संगठनों ने 24 मार्च 2025 को जन्तर-मन्तर पर एक बड़े विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। इस प्रदर्शन को इंडिया गठबंधन का समर्थन प्राप्त है। छात्र संगठनों की मुख्य आपत्तियां छात्र संगठनों का कहना है कि NEP 2020: - शिक्षा के निजीकरण और बाज़ारीकरण को बढ़ावा देती है। - वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की उच्च शिक्षा तक पहुंच को कठिन बनाती है। - विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को प्रभावित कर रही है। - उच्च शिक्षा में शुल्क वृद्धि का कारण बन रही है। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि "हम छात्रों के अधिकारों और समान शिक्षा प्रणाली की मांग को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। सरकार को NEP 2020 वापस लेनी होगी।" इंडिया गठबंधन का समर्थन कांग्रेस, वामपंथी दल और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इस प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। AISA और SFI जैसे वामपंथी छात्र संगठनों ने इस नीति को "शिक्षा के भगवाकरण" की ओर बढ़ता कदम बताया है...