दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद: स्कूल बंद किए गए, स्टूडेंट्स को स्कूल से वापस भेजा गया
दिल्ली स्कूलों में बम धमकी: सुरक्षा पर फिर सवाल, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल के प्रबंधन को बम धमकी का ईमेल मिला। उस समय छात्र अपनी कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच चुके थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। फोटो: AI Generated धमकियों का सिलसिला जारी गौरतलब है कि दिल्ली में स्कूलों, एयरपोर्ट, होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार बम धमकियों की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को भी बम धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने जांच की और वह धमकी अफवाह निकली। #WATCH | A team of Delhi police arrives at RK Puram's DPS - one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, this morning pic.twitter.com/c23ciJTLGi — ANI (...