संदेश

दिल्ली के कई बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद: स्कूल बंद किए गए, स्टूडेंट्स को स्कूल से वापस भेजा गया

चित्र
दिल्ली स्कूलों में बम धमकी: सुरक्षा पर फिर सवाल, बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह करीब 7:00 बजे दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल के प्रबंधन को बम धमकी का ईमेल मिला। उस समय छात्र अपनी कक्षाओं के लिए स्कूल पहुंच चुके थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बच्चों को सुरक्षित घर भेजा गया और पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। फोटो: AI Generated  धमकियों का सिलसिला जारी गौरतलब है कि दिल्ली में स्कूलों, एयरपोर्ट, होटल और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगातार बम धमकियों की घटनाएं सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले रोहिणी स्थित एक निजी स्कूल को भी बम धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसके बाद फायर डिपार्टमेंट ने जांच की और वह धमकी अफवाह निकली। #WATCH | A team of Delhi police arrives at RK Puram's DPS - one of the two schools that received bomb threats, via e-mail, this morning pic.twitter.com/c23ciJTLGi — ANI (...

Is Your Heart at Risk? Discover the Life-Saving Power of an Angiogram

चित्र
An angiogram is a vital diagnostic tool to assess blood vessels for blockages and abnormalities, ensuring timely treatment.  By  Mr. Ashutosh Pandey, Editor-in-Chief of "The Inside Khabar." What is an Angiogram? An angiogram, also called angiography, is a medical imaging technique used to visualize the blood vessels. It helps doctors diagnose blockages, narrowing, or abnormalities in arteries and veins throughout the body, including the heart (coronary angiogram), brain, kidneys, or legs. Angiograms are performed using a specialized X-ray called fluoroscopy, which captures real-time images. AI GENERATED IMAGE  How Does Angiography Work? In an angiogram, a contrast dye (usually iodine-based) is injected into the blood vessels to make them visible on X-ray images. The contrast dye highlights the flow of blood through the arteries and veins, allowing the radiologist or doctor to assess the condition of the vessels. Why is an Angiogram Performed? Angiography is used for vario...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी X (Twitter) पर सबसे आगे 100 मिलियन फॉलोअर्स

चित्र
X पर नरेंद्र मोदी का रिकॉर्ड  PM Modi X Followers: भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक विशेष उपलब्धि दर्ज हुई है, एक राजनेता के रूप में नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखते हैं. आज यानी (14 जुलाई 2024) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स X (पूर्व में ट्विटर) पर 100 मिलियन यानि 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हो गए. इसके साथ नरेंद्र मोदी सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले ग्लोबल लीडर बन गए.  X पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स  पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (38.1 मिलियन फॉलोअर्स), दुबई के शासक शेख मोहम्मद (11.2 मिलियन फॉलोअर्स) और पोप फ्रांसिस (18.5 मिलियन फॉलोअर्स) जैसे अन्य विश्व नेताओं से फॉलोअर्स के मामले में काफी आगे हैं. काफी आगे हैं. एक्स पर पीएम मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए, दुनिया भर के नेता सोशल मीडिया पर पीएम मोदी से जुड़ने के लिए उत्सुक रहते हैं. दुनिया के सबसे बड़े लोकंत्रण के एक बड़े नेता को फॉलो करना तमाम ग्लोबल लीडर को पसंद है.  पीएम मोदी और अन्य भारतीय राजनेता: किसके कितने फॉलोअर्स  भारत में प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स की संख्या अन्य भारतीय र...

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई की मार: टोल रेट में 5 फीसदी का इजाफा: NHAI Toll Price Hike

चित्र
नई दिल्ली,  द इनसाइड खबर , भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने देश भर में टोल दरों में औसतन पांच प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया है. इस फैसले के बाद अब नेशनल हाई वे का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को सोमवार यानि तीन जून से अधिक भुगतान करना होगा. नेशनल हाई वे यूजर्स शुल्क का वार्षिक संशोधन पहले एक अप्रैल से लागू होना था, लेकिन लोकसभा चुनावों के कारण वृद्धि स्थगित कर दी गई थी. वार्षिक संशोधन औसतन पांच प्रतिशत के दायरे में रहने की संभावना है. तीन जून से लागू होगा नया शुल्क एनएचएआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, “नया उपयोगकर्ता शुल्क तीन जून, 2024 से लागू होगा.” टोल शुल्क में यह परिवर्तन थोक मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित मुद्रास्फीति में परिवर्तन से जुड़ी दरों को संशोधित करने की वार्षिक प्रक्रिया का हिस्सा है. राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क पर लगभग 855 उपयोगकर्ता शुल्क प्लाजा हैं, जिन पर राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों का निर्धारण और संग्रहण) नियम, 2008 के अनुसार उपयोगकर्ता शुल्क लगाया जाता है. चुनाव पूरा होने के बाद तय होना था नया शुल्क अप्रैल 2024 में सड़क एवं परिवह...

क्या सोशल मीडिया पर मोदी (Narendra Modi) का तानाशाह अवतार का प्रचार भाजपा के जीत के रथ को रोक पायेगा

चित्र
2024 के लोकसभा चुनाव भारत के राजनीतिक इतिहास में एक विशेष घटना के रूप में दर्ज होंगे. सत्ता के लिए बेमेल गठबंधन नेताओं के बिगड़ते बोल, चुनाव आयोग पर लगते आक्षेप और निवर्तमान प्रधानमंत्री पर तानाशाह बनने के आरोप इन सब के बीच सात चरणों का चुनाव 1 जून को समाप्त हो गया है लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान या पिछले तीन महीनों में कई समीकरण जो कहीं भी सुलझते तो नजर नहीं आए बने जरूर हैं. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर समझौता लेकिन पंजाब में दोनों पार्टियों का एक दूसरे के खिलाफ भिड़ना चुनाव बाद किस गति को प्राप्त होगा कहना संभव नहीं है.  मेन स्ट्रीम मीडिया जहां सरकार के साथ खड़ा दिखा या कहें तो उसने भाजपा और मोदी सरकार के प्रवक्ता की तरह काम किया है, वहीं सोशल मीडिया पर काफी शोर नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को लेकर हुआ है, पिछले 10 सालों में पहली बार नरेंद्र मोदी को इतनी खुली आलोचना का सामना करना पड़ा. मोदी के 400 पार के नारे को लेकर सोशल मीडिया ने जबरदस्त कैंपेन चलाई. कई यूट्यूबर्स ने सीधे नरेंद्र मोदी को टारगेट किया है, मोदी को तानाशाह और तीसरी बार जीतने पर संविधान ब...

Narendra Modi 3.0 Loading : तीसरी बार मोदी सरकार

चित्र
  सटीक पोल: सही परिणाम  लोकसभा चुनाव 2024, द इनसाइड खबर के साथ   कुल सीट: 543                                                                                         बहुमत: 272  भाजपा+सहयोगी: 380                                         इंडिया गठबंधन: 120 (सभी शामिल सहयोगियों के साथ) अन्य: 43 भाजपा बहुमत के आंकड़े को आसानी से छू रही है. 

यूपी और राजस्थान लोकसभा सीटों को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे का ये दावा कितना मजबूत: क्या भाजपा 400 पार नहीं?

चित्र
इंडिया गठबंधन की सरकार, भाजपा कैसे करेगी 400 पार: खरगे का सवाल  कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग इन्हें सत्ता से बाहर करेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई छह चरण की वोटिंग से लगता है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की सरकार बनेगी. मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी हमारी सीटें बढ़ेगी. यूपी में हमारा गठबंधन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में मेरा सवाल है कि किस आधार पर बीजेपी 400 सीटें जीतने का नारा लगा रही है? भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार इस लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा दे रहे हैं.  मल्लिकार्जुन खरगे का जवाब:  जब मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि सातवें और अंतिम चरण का चुनाव कुछ ही घंटे में होना है. इसे विपक्ष किस तरीके से देख रहा है क्योंकि पीएम मोदी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से अश्वास्त है. इसके जवाब में खरगे ने कहा, ''वो (पीएम मोदी...

हम चुनाव आयोग के द्वारा करवाए जाने वाले चुनावों को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट

चित्र
लोकसभा चुनाव 2024 और सुप्रीम कोर्ट के VVPAT से जुड़े मामले में क्या भूमिका है? द इनसाइड ख़बर , नई दिल्ली, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)-वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार (24 अप्रैल, 2024) को एक बड़ी टिप्पणी की. देश की सर्वोच्च अदालत की ओर से साफ कर दिया गया कि वह उन चुनावों को नियंत्रित नहीं कर सकती है, जिन्हें कोई और संवैधानिक संस्था संपन्न करवाती है. जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा- हमने ईवीएम से जुड़े फ्रीक्वेंट्ली आस्क्ड क्वेस्चंस (FAQ - अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों) को देखा-समझा. हम बस तीन-चार चीजों पर सफाई चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ईवीएम पर इन एफएक्यू के बारे में निर्वाचन आयोग ने जो उत्तर दिए हैं उनमें कुछ भ्रम हैं. Photo: Google Image सुप्रीम कोर्ट ने EVM को लेकर चुनाव आयोग से सफाई देने को कहा सुप्रीम कोर्ट ने इस दौरान ईवीएम की कार्यप्रणाली के कुछ खास पहलुओं पर निर्वाचन आयोग से स्पष्टीकरण भी मांगा और निर्वाचन आयोग के शीर्ष अधिकारी को अपराह्न दो बजे तलब किया. हालांकि, बेंच ने ईवीएम...

CBSE ने रद्द की 20 स्कूलों की मान्यता: कई स्कूल किए गए डिग्रेड

चित्र
CBSE ने अनियमिताओं के चलते देश के 20 प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की रद्द नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , दिल्ली ब्यूरो, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देश के अलग-अलग राज्यों के 20 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है. ये 20 स्कूल उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के अलावा केरल और उत्तराखंड के हैं. CBSE सचिव हिमांशु गुप्ता ने इस मामले में जानकारी दी कि ये 20 स्कूल नियम के विरुद्ध आचरण करने के साथ-साथ कदाचार में भी लिप्त थे. किस राज्य के कितने स्कूल जिनकी मान्यता रद्द हुई  जिन राज्यों के स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है. उनमें दिल्ली के 5 और उत्तर प्रदेश के तीन स्कूल हैं. केरल, महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के दो-दो स्कूल हैं. जबकि,जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और असम के एक-एक स्कूल हैं जिनकी मान्यता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रद्द की है. इन स्कूलों की मान्यता हुई रद्द सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, दिल्ली-81 मैरीगोल्ड पब्लिक स्कूल, दिल्ली-39 भारत माता सरस्वती बाल मंदिर, दिल्ली-40 नेशनल पब्लिक स्कूल, दिल्ली-40 चंद राम ...

मास्को एक बड़े आतंकी हमले में 70 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

चित्र
द इनसाइड खबर इंटरनेशनल ब्यूरो: Moscow Explosion: रूस के मॉस्को क्षेत्र के क्रास्नोगोर्स्क स्थित क्रोकस सिटी हॉल में शुक्रवार (22 मार्च) शाम को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी और धमाके की घटना को अंजाम दिया. घटना में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका है. रूसी मीडिया इस घटना को आतंकी हमले के रूप में बता रही है. रसिया टुडे (RT) ने मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया कि गोलीबारी की इस घटना में 40 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.वारदात के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रसिया टाइम्स ने बताया कि क्रोकस सिटी हॉल के पास हेलीकॉप्टर भी देखे गए हैं. विशेष बलों के जवान भी क्रोकस सिटी हॉल में पहुंच गए हैं और गोलियों की आवाज सुनी गई है. घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर सामने आए कई वीडियो स्थानीय मीडिया के मुताबिक, गोलीबारी शुरू होने के बाद एक धमाका हुआ. टास न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि लोगों की निकासी जारी है. वहीं, कॉन्सर्ट हॉल में आग लगने के वीडियो सोशल मीडिया पर देखे जा रहे हैं. वायरल वीडियो में द...

क्यों होती है कब्ज? कैसे करें उपचार: आयुर्वेद में चिकित्सा

चित्र
कब्ज (Constipation) एक आम समस्या है जो व्यस्कों में खानपान और खराब जीवनशैली के कारण होती है. हमारी संवाददाता रिद्धिमा ने कब्ज के कारण लक्षण और आयुर्वेद उपचार पर वैद्य मनोज कुमार शर्मा से बातचीत की है .  नई दिल्ली, कब्ज एक सामान्य समस्या है जो आमतौर पर आयुर्वेद में "मलसंचारण विकार" के रूप में जानी जाती है। इसमें पाचन क्रिया में दिक्कत होती है और मल का निकास समय पर नहीं होता है. वैद्य मनोज कुमार शर्मा इस विषय पर वैद्य मनोज कुमार शर्मा से हुई बातचीत का अंश कब्ज के लक्षण 1. मल त्याग का अविश्वास 2. मल सख्त, सूखा, छोटा या अत्यधिक कठोर होना 3. मल स्वभाव से बहुत ही गाढ़ा होना 4. दर्द या असहजता जब दस्त जाने के लिए प्रयास किया जाता है 5. पेट में गैस, पेट फूलना या अपच उपचार   आयुर्वेद में कब्ज के उपचार के लिए कई प्राकृतिक औषधियाँ और उपाय होते हैं। कुछ मुख्य उपाय निम्नलिखित हैं: 1. त्रिफला: एक प्रमुख आयुर्वेदिक औषधि, जो पाचन को सुधारती है और मलसंचारण को बढ़ाती है. 2. घी: गर्म दूध में घी मिलाकर सेवन करना कब्ज को दूर करने में मदद कर सकता है. 3. त्रिकटु: यह एक और प्रभावी आयुर्वेदिक औषधि है...

ईडी की कस्टडी में Arvind Kejariwal कितने सुरक्षित: केंद्र सरकार से आतिशी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में पूछा सवाल

चित्र
आम पार्टी की नेता आतिशी का आरोप, जेड प्लस सुरक्षा वाले केजरीवाल के लिए क्या सुरक्षा इंतजाम हैं ये केंद्र सरकार स्पष्ट करे.  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने ईडी की कस्टडी में अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा बताया है. आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी की साजिश बताया है. उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया है की भाजपा को अरविंद केजरीवाल से सबसे बड़ा डर है. अरविंद केजरीवाल एक विचार और अरविंद केजरीवाल एक प्रेरणा. केजरीवाल अपनी IRS की नौकरी छोड़ देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए राजनीति में उतरे हैं. आज सभी विपक्षियों को ईडी और सीबीआई के द्वारा परेशान किया जा रहा है. ये विपक्ष को खत्म करने का तरीका है.  आतिशी ने कहा जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के कौन जिम्मेदार होगा, क्या अरविंद केजरीवाल को ईडी की कस्टडी में सुरक्षित हैं.  Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/MNu0AribeW — Atishi (@AtishiAAP) March 22, 2024

दिल्ली शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, INDI गठबंधन के ताबूत में एक कील या फिर भाजपा को नुकसान

चित्र
22 मार्च, कल शाम प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दो घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. इस घोटाले में कई बड़े नेता पहले से है जेल में हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शामिल हैं. इसी घोटाले में बीआरएस की सीनियर लीडर के कविता को भी हाल ही में गिरफ्तार किया गया था.  अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी  ये मामला 2021-2022 की शराब नीति को लेकर है, इस नीति को लागू करवाने के लिए दक्षिण भारत के कुछ व्यापारियों और राजनेताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी को कथित तौर पर 100 करोड़ की रिश्वत देने आ आरोप लगा है. 21 मार्च (गुरुवार) दो घंटे की पूछताछ के बाद लगभग 9:14 PM पर ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. ईडी इससे पूर्व केजरीवाल को नौ समन भेज पूछताछ के लिए बुला चुकी है लेकिन हर बार केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के द्वारा भाजपा के द्वारा चलाई जा रही साजिश करार दे ईडी को ही कठघरे में खड़ा कर दिया जाता था. इसी मामले में 26 फरवरी, 2023 को मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह को 4 अक्टूबर 2023 और बीआरएस के नेता के कविता को 15 मार्च, 2024 को गिरफ...

असाध्य कब्ज के इलाज के लिए नवीन एंडोस्कोपिक तकनीक PREM ((Per Rectal Endoscopic Myotomy):)

चित्र
असाध्य कब्ज के इलाज के लिए नवीन एंडोस्कोपिक तकनीक PREM ((Per Rectal Endoscopic Myotomy):): उत्तर भारत में पहली बार सर गंगा राम अस्पताल ने किया पहला इलाज: रिद्धिमा दिल्ली ब्यूरो   नई दिल्ली द इनसाइड खबर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंडोस्कोपी के क्षेत्र में हाल के विकास ने विभिन्न ल्यूमिनल गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के लिए न्यूनतम आक्रामक, चीरा रहित और गैर-सर्जिकल उपचार की एक नई दुनिया के लिए नए द्वार खोल दिए हैं. पाचन तंत्र के लुमेन के उच्च रिज़ॉल्यूशन रियल टाइम विजुअलाइजेशन (High Resolution Real Time Visualisation) की उपलब्धता के साथ, न केवल निदान करना संभव है, बल्कि साथ ही उन्नत एंडोस्कोपिक मशीनों की उपलब्धता के साथ बिना शल्य चिकित्सा के रोगों का इलाज भी संभव है. डा. अनिल अरोड़ा ने दी जानकारी   कई गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों के एंडोस्कोपिक निदान और उपचार की दिशा में आमूल-चूल बदलाव आया है क्योंकि ये तकनीकें दर्द रहित, लागत प्रभावी और सबसे महत्वपूर्ण रूप से रोगियों के लिए कॉस्मेटिक रूप से स्वीकार्य हैं.  सर गंगा राम अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ अनिल अरोड़ा के अ...

इंडिया गठबंधन और मायावती? ऊंट किस करवट बैठेगा

चित्र
नई दिल्ली द इनसाइड खबर , 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी और मायावती दोनों की भूमिका इंडिया गठबंधन के लिए बहुत जरूरी होती जा रही है. इसलिए विधानसभा चुनाव में भले ही मायावती और उनकी पार्टी बसपा ज्यादा सीट हासिल न कर पाई हो लेकिन मायावती आज भी एक गद्दावर नेता हैं जिनको छोड़ इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में कोई बड़ा कारनामा करने की सोच भी नहीं सकता है. इसी के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव मायावती को उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग का ऑफर दे रहे हैं.  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बसपा को इंडिया गठबंधन में लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, इसके लिए प्लान भी तैयार कर लिया गया है. सपा चुनाव में बसपा को 25-30 सीटें दे सकती है. सपा ज़्यादा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, इसके पीछे वो ये दलील दे रही है कि विधानसभा चुनाव के लिहाज़ से वो अभी भी यूपी की सबसे बड़ी पार्टी है, हालांकि मायावती इस पर राज़ी होंगी ये कहना मुश्किल है.  अभी तक मायावती और बसपा ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं कुछ राजनीतिक रणनीतिकारों के आधार पर हुए अपने जन्मदिन 15 जनवरी को...

मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी: ईमेल भेज 10 लाख डॉलर बिटकॉइन की मांग

चित्र
मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई मेल के जरिये बिट कॉइन की मांग  मुंबई, द इनसाइड खबर , मुंबई के  छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी गुरुवार (23 नवंबर) को एक ईमेल भेज कर दी गई जिसमें 10 लाख डॉलर 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन के रूप में देने की मांग की गई. मामले पर मुंबई पुलिस ने बताया, "ईमेल आईडी quaidacasrol@gmail.com से भेजे गये मेल में दस लाख डॉलर की माँग की है. मुंबई पुलिस ने धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है." पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (MIAL) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था. धमकी भरे ईमेल में लिखा है, " Subject - ब्लास्ट. ये आपके हवाई अड्डे के लिए आखिरी चेतावनी है. अगर बिटकॉइन में 10 लाख डॉलर पते पर ट्रांसफर नहीं किए गए तो हम 48 घंटों के अंदर टर्मिनल-2 को विस्फोट करके उड़ा देंगे, एक और अलर्ट 24 घंटे बाद आएगा."  फिलहाल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 385 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को चोट...

Youtuber मालती चौहान की मौत: पंखे से लटका मिला शव

चित्र
उत्तरप्रदेश Youtuber मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति हिरासत में  द इनसाइड खबर , ( उत्तरप्रदेश ब्यूरो) , फेमस यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उनका शव आज अपने ही घर में पंखे से लटका मिला स्थानीय पुलिस से मिली सूचना के आधार पर उनके प्रति विष्णु चौहान को हिरासत में लिया गया है.  फोटो: गूगल सर्च संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश की रहने वाली मालती चौहान अपने पति विष्णु चौहान के साथ देसी स्टाइल में रेल और वीडियो बनाकर काफी कम समय में फेमस हो गई थी.  आज सुबह उनके गांव जगदीशपुर में उनके घर पर जब उनका शव पंखे से लटका मिल तू वहां काफी भीड़ खट्टी हो गई और फिर पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने मालती के शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.  प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला माना जा रहा है लेकिन पिछले कुछ महीनो में मालती का अपने पति विष्णु के साथ विवाद चल रहा था, दोनों एक दूसरे के खिलाफ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच में समझौता हो गया था.  ख़ास खबरों के लिए हमारा WHATSAPP चैनल फॉलो करें  https...

एक इंसान की जिंदगी कितनी लंबी हो सकती है, इस सवाल का मिल गया जवाब

चित्र
एक इंसानी जिन्दगी कितनी लम्बी हो सकती है आइये आज आपको इस रहस्य के पार ले चलते हैं क्या है नई खोज? ✍️ आशुतोष पाण्डेय   नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , मैं आखिर कितने लंबे समय तक जी सकता हूं इस सवाल का जवाब शायद अभी आपके पास ना हो, लेकिन हर कोई इसका जवाब जानना चाहेगा. आइए आज इसी से पर्दा उठाते हैं. मौत आनी है आएगी एक दिन ये सबसे बड़ा सच है लेकिन ये जानने की इच्छा सभी को होती  है कि उनकी अधिकतम आयु कितनी हो सकती है, सही लाइफस्टाइल के साथ इंसान एक लम्बी जिन्दगी जी सकता है, लेकिन कितनी? अभी तक दुनिया में सबसे ज्यादा उम्र तक जीने वाले इंसान का नाम जीन काल्मेंट है. इस महिला का जन्म 1875 में हुआ था और निधन 1997 में हुआ. इस तरह जीन ने दुनिया में 122 साल गुजारे. अब इस बात पर विचार करते हैं क्या यही अधिकतम अवस्था है या इससे अधिक समय तक इंसान धरती पर ज़िंदा रह सकता है. अब वैज्ञानिकों ने एक खोज के परिणामों को सार्वजनिक किया है, सिंगापुर बायोटेक कंपनी गेरो और न्यूयॉर्क में रोसवेल पार्क कॉम्प्रिहेंसिव कैंसर सेंटर के रिसर्चर्स ने इंसानी शरीर की सहन करने की क्षमता और शरीर को होने वाले नुकसान से उबरने ...

पांच राज्यों में चुनावों के बीच ईडी (ED) ने राहुल और सोनिया गांधी को दिया बड़ा झटका :751.9 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

चित्र
ईडी ने दिया राहुल और सोनिया गांधी को बड़ा झटका पांच राज्यों में चुनावों के चलते इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी  ED (प्रवर्तन निदेशालय)ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी शामिल है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. दरअसल, कंपनी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है. ED has issued an order to provisionally attach properties worth Rs. 751.9 Crore in a money-laundering case investigated under the PMLA, 2002. Investigation revealed that M/s. Associated Journals Ltd. (AJL) is in possession of pr...

यमुना की सफाई: केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार माडल: भाजपा का वार

चित्र
छठ पूजा पर यमुना के प्रदूषण पर भाजपा क्यों घेर रही है अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार को हमारी रिपोर्टर रिद्धिमा की ये रिपोर्ट   नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , पिछले दो महीनों से दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है. इस पर राजनीति भी जोरों पर है. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी ने फिर से केजरीवाल सरकार  पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह केजरीवाल मॉडल है. पहले उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया. अब हमें जहरीले पानी से भी जूझना पड़ रहा है. जब भक्त छठ पूजा पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरे तो हर जगह जहरीला और झागदार पानी मिला. शहजाद पूनावाला ने अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए आगे कहा, "केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के बड़े दावे किए. केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दिए, लेकिन उनका इस्तेमाल या तो विज्ञापन  या भ्रष्टाचार के लिए किया गया. जहरीले झाग और घाट साफ़ करने के जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं हुए. यही केजरीवाल मॉडल है." #WATCH | Jaipur, Rajasthan: On pollution in Delhi, BJP leader Shehzad Poonawall...