संदेश

पांच राज्यों में चुनावों के बीच ईडी (ED) ने राहुल और सोनिया गांधी को दिया बड़ा झटका :751.9 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

चित्र
ईडी ने दिया राहुल और सोनिया गांधी को बड़ा झटका पांच राज्यों में चुनावों के चलते इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है. केंद्रीय जांच एजेंसी  ED (प्रवर्तन निदेशालय)ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी शामिल है. इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है. ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है. इस कार्रवाई पर कांग्रेस ने सरकार और भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है. दरअसल, कंपनी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है. ED has issued an order to provisionally attach properties worth Rs. 751.9 Crore in a money-laundering case investigated under the PMLA, 2002. Investigation revealed that M/s. Associated Journals Ltd. (AJL) is in possession of pr...

यमुना की सफाई: केजरीवाल सरकार का भ्रष्टाचार माडल: भाजपा का वार

चित्र
छठ पूजा पर यमुना के प्रदूषण पर भाजपा क्यों घेर रही है अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार को हमारी रिपोर्टर रिद्धिमा की ये रिपोर्ट   नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , पिछले दो महीनों से दिल्ली गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रही है. इस पर राजनीति भी जोरों पर है. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी ने फिर से केजरीवाल सरकार  पर हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि यह केजरीवाल मॉडल है. पहले उन्होंने दिल्ली को गैस चैंबर बना दिया. अब हमें जहरीले पानी से भी जूझना पड़ रहा है. जब भक्त छठ पूजा पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पानी में उतरे तो हर जगह जहरीला और झागदार पानी मिला. शहजाद पूनावाला ने अरविन्द केजरीवाल को घेरते हुए आगे कहा, "केजरीवाल ने यमुना नदी की सफाई के बड़े दावे किए. केंद्र सरकार ने हजारों करोड़ रुपये दिल्ली सरकार को दिए, लेकिन उनका इस्तेमाल या तो विज्ञापन  या भ्रष्टाचार के लिए किया गया. जहरीले झाग और घाट साफ़ करने के जो वादे किये गये थे, वे पूरे नहीं हुए. यही केजरीवाल मॉडल है." #WATCH | Jaipur, Rajasthan: On pollution in Delhi, BJP leader Shehzad Poonawall...

राहुल गांधी के पी एम नरेन्द्र मोदी को लेकर दिए बयान पर जबर्दस्त आक्रोश: विश्व कप क्रिकेट फाइनल

चित्र
द इनसाइड खबर , वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया को करारी हार मिली थी. इस मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी स्टेडियम में मौजूद थे.  फाइल फोटो  अब इसे ही मुद्दा बनाकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना पनौती से की. इतना ही नहीं सोशल मिडिया पर पनौती हैशटैग वायरल हो रहा है. द इनसाइड खबर राजनितिक स्वार्थों के लिए इस प्रकार के व्यक्तिगत हमलों की भर्त्सना करता है.  पनौती 😉 pic.twitter.com/kVTgt0ZCTs — Congress (@INCIndia) November 21, 2023 अब राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) उन पर हमलावर हो गई है और उनसे अपने बयान के लिए माफी मांगनी को कह रही है. इस संबंध में बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी पीएम मोदी के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं वह अशोभनीय है. राहुल गांधी को मोदी जी से माफी मांगनी होगी. नहीं तो हम देश में इसको बड़ा मुद्दा बनाएंगे. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे कहा, "अच्छा भला हमारे लड़के वहां वर्ल्डकप जीत जाते, लेकिन वहां पर पनौती ने  हरवा दिया, लेकि...

आंध्र प्रदेश में ट्रेन पटरी से उतरने से 9 की मौत, 40 घायल

चित्र
द इनसाइड खबर विजयनगरम, 30 अक्टूबर (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बुधवार को एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना का कारण दो ट्रेनों की टक्कर को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे दूसरी ट्रेन के साथ टक्कर होने के कारण पटरी से उतर गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं. विजयनगरम की एसपी दीपिका ने बताया कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 40 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 18 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. PM @narendramodi spoke to Railway Minister Shri @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation in the wake of the unfortunate train derailment between Alamanda and Kantakapalle section. Authorities are providing all possible assistanc...

समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग वाली याचिकाओं पर मंगलवार आज 17 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा.  Supreme Court: File photo मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 10 दिनों की सुनवाई के बाद 11 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 21 याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, राजू रामचंद्रन, केवी विश्वनाथन, आनंद ग्रोवर और सौरभ किरपाल ने मामले में बहस की थी. केंद्र सरकार ने इस याचिका का पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं की दलील को अनुमति देने से व्यक्तिगत कानूनों के क्षेत्र में तबाही मच जाएगी. संविधान पीठ में सीजेआई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं.

दिल्ली देश की राजधानी के साथ डायबिटीज़ कैपिटल भी

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आज 15 अक्टूबर 2023, ईस्ट पटेल नगर में आयुर्मठ की डा. पूनम मठ (B.A.M.S) द्वारा रॉक गार्डन में डायबिटीज स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान फास्टिंग शुगर, रैंडम शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी जांच की गईं. 60 मरीजों का चेकअप डा. पूनम के द्वारा किया गया. डा. पूनम ने "द इनसाइड खबर" के साथ बातचीत में बताया की आज लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के कारण डायबिटीज जैसी बीमारियां आम होती जा रही हैं.   मेडिकेशन के बाद भी हाई ब्लड सुगर  जिन लोगों के यहां टेस्ट किए गए उनमें मेडिकेशन के बाद भी अनियंत्रित ब्लड शुगर देखा गया. ऐसा क्यों है? इस सवाल का जवाब डा. पूनम ने कुछ यूं दिया "डायबिटीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बिमारी है तो इसका इलाज भी लाइफस्टाइल में ही ढूढना होगा".  दवा के भरोसे आप डायबिटीज को नहीं छोड़ सकते डा. पूनम बताती है, यहां सिर्फ दवाइयों के भरोसे डायबिटीज को नहीं छोड़ सकते हैं. इसके लिए आयुर्वेद की हॉलिस्टिक मैनेजमेंट पद्धति को समझना होगा. दवा के साथ डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल चेंज पर तेजी से काम करना होगा. आज बच्चों में टाइप वन डायबिटीज़ तक...

संजय सिंह की गिरफ्तारी: क्या अन्ना आंदोलन से पैदा ये सारे नेता जेल जाएंगे

चित्र
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद क्या हैं समीकरण एक आकलन संपादक आशुतोष पांडेय की नजर नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार. कल 4 अक्टूबर यानि बुधवार को शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह: सत्ता, अब जेल संजय सिंह की गिरफ्तारी क्या संदेश इस गिरफ्तारी के क्या मायने हैं, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह आप के तीन बड़े नेता कानूनी शिकंजे में हैं इसमें से सत्येंद्र जैन को लंबे समय के बाद स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन जमानत मिलने के बाद से वे भूमिगत हैं. मनीष सिसोदिया जो केजरीवाल के काफी खास सिपहसालार माने जाते हैं भी बुरी तरह कानूनी शिंकजे में हैं, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल उन्हें क्रांतिकारी कह उनकी तुलना भले ही भगतसिंह से कर ले लेकिन अभी उनके लिए जमानत की राह आसान नहीं है. एक ओर केजरीवाल के समर्थक उनको प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं वही दूसरी ओर लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं का जेल जाने का सिलसिला जारी है. भले ही आम आदमी पार्टी इसे भारतीय जन...

कल्याणपुरी मुफ्त हेल्थ और डेंटल चेकअप कैंप: उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , कल्याणपुरी चर्च के पास उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. डेंटल चेकअप के अलावा सामान्य चिकित्सा सलाह डॉक्टर्स के द्वारा दी जाएंगी. उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमति प्रीति सिंह ने " द इनसाइड खबर " की रिपोर्टर हेमा से बात करते हुए कहा की ट्रस्ट का उद्देश्य आम जनता के लिए सही स्वास्थ्य मुहैया करवाना है, हमारे पास देश के हर कोने से जरूरतमंद लोग आते हैं जिनको अपने इलाज के लिए सहायता की आवश्यकता होती है.  आगे प्रीति ने कहा कि हमारी कोशिश होती है की हम हर जरूरतमंद की पूरी सहायता कर पाएं.आज भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए, "नर ही नारायण" संकल्प के तहत इस कैंप का आयोजन कर रहे हैं. हेल्थ कैंप में शिरकत कर रहे देश के सुप्रसिद्ध वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने कहा की वे इस कैंप में लोगों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को लेकर सलाह देंगे.  2 अक्टूबर दो महान विभूतियों का जन्मदिन...

चिकित्सक हृदय रोग के रोगियों के जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें: सुधांश पंत

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर (PIB) केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री सुधांश पंत ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित एक वेबिनार की अध्यक्षता की. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस बात पर जोर दिया कि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित व प्रबंधित करने के लिए रोगियों की रक्तचाप की जांच करना महत्वपूर्ण है. भारत में हर चार में से एक वयस्क को उच्च रक्तचाप है. इस वेबिनार का उद्देश्य भारत में स्वस्थ हृदय के लिए जन आंदोलन को तेज करना था। वेबिनार में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ-साथ स्वास्थ्य जगत एवं ह्रदयरोग विज्ञान (कार्डियोलॉजी) से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस वेबिनार में 6,000 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया, जो वास्तव में देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात हैं. फोटो: PIB  वेबिनार के प्रारंभ में, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम की सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया. उन्होंने चिकित्सकों से यह भी आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य केन्द्र...

नरेंद्र मोदी पूरे चुनावी मोड में: विपक्ष पर हमला केवल आरक्षण की राजनीति करता है विपक्ष

चित्र
नरेंद्र मोदी पूरे इलेक्शन एक्टिव मोड में हैं आज गुजरात में एक रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष को नकारा बताया ✍️ आशुतोष पाण्डेय   नई दिल्ली द इनसाइड खबर प्रधानमंत्री मोदी 2024 लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी में दिख रहे हैं। उनकी लगातार जनसभाएं और रैलियां हो रही हैं अपनी रैलियों और जनसभाओं के दौरान वह विपक्ष को आड़े हाथों लेते रहते हैं।  गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान विद्यालय नहीं था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 27 सितंबर को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बुंदेली में एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की लेकिन जब तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बना गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान का विद्यालय नहीं था।  मेरे नाम पर कोई घर नहीं लेकिन अनेक बेटियों को घर दिया उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर खुद का कोई घर नहीं है लेकिन मैं देश की अनेकों बेटियों को घर देने का काम किया है। 3 दशकों से धर में पड़ी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हमारी सरकार ने लागू किया है। Wonderful to be among the vibrant people of Chhota Udepur. Speaking at launch...

फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन: आयुर्वेद एक जीवन पद्धति: आचार्य मनोज कुमार शर्मा

चित्र
नई दिल्ली द इनसाइड खबर , रविवार 24 सितंबर 2023 को SR इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड आयुर्वैदिक साइंस और श्री साईं आरोग्य निकेतन रोहिणी के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. (निःशुल्क हेल्थ कैंप) फोटो: द इनसाइड खबर  देश के लब्धप्रतिष्ठ वैद्य ताराचंद्र शर्मा का मार्गदर्शन  हेल्थ कैंप में आचार्य वैद्य ताराचंद शर्मा, आचार्य वैद्य मनोज शर्मा, वैद्य अभिजीत शर्मा, डॉक्टर सोनिया शर्मा, डॉक्टर प्राची, डॉ मेघा, डॉक्टर पुरु धवन और डॉ प्रगति गुप्ता ने कई मरीज को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और मुफ्त दवाइयां का वितरण किया. वैद्य ताराचंद्र शर्मा देश के सबसे प्रसिद्ध वैद्यों में शामिल हैं उन्हीं के मार्गदर्शन में इस कैंप का आयोजन किया गया. सौ से अधिक मरीजों को सलाह और मुफ्त दवा वितरण  वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने "द इनसाइड खबर" को बताया की SR इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड आयुर्वैदिक साइंस, गुरुग्राम के डॉक्टर पुरू धवन ने श्री साईं आरोग्य निकेतन के साथ मिलकर इस निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया था.  वैद्य मनोज कुमार शर्मा कैंप के दौरान करीब 100 से अधिक मरीजों को सलाह और...

दिल्ली से बांग्लादेश भेजे गए चोरी के मोबाइल: 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल कूरियर किए गए

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर दिल्ली से चोरी होने वाले मोबाइल फोन बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं. अब तक करीब अब तक करीब 5 करोड़ की कीमत के 2240 मोबाइल कोरियर से बांग्लादेश भेजे जा चुके हैं। यह मोबाइल पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेजे जाते हैं।  फोटो: Google  IMEI से सर्वलांस ना होने पर जांच अभी तक 160 पार्सल बांग्लादेश भेजे गए हैं। चोरी हुए चोरी हुए या छीने गए मोबाइल को पुलिस सर्विलांस पर लगाती है, लेकिन कुछ समय से इन मोबाइल को IMEI नंबर के जरिए ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस को मिली बड़ी सफलता साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने शंका होने पर जांच की तो उनके रडार पर अखिल अहमद और नवाब शरीफ आए. इन दोनों इन दोनों इन दोनों आरोपियों को 112 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें से ज्यादातर मोबाइल फोन काफी महंगे थे जिन्हें कूरियर के द्वारा बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। मोबाइल रिपेयर शॉप का मालिक साथी के साथ गिरफ्तार पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिल अहमद मोबाइल रिपेयर शॉप चलाता है और अप...

दिल्ली पुलिस: सड़कों पर कारों की पार्किंग, कौन जिम्मेवार

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस क्या अपना काम ठीक से करती है? इसका उत्तर आपको नीचे वीडियो में मिल जाएगा ये वीडियो रोहिणी सेक्टर 7 साईं बाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के बीच की है. ये एक पॉश इलाका है यहां पर कई शोरूम भी हैं, जिनके सामने मेन रोड पर अक्सर कारें पार्क होती हैं. आधी से ज्यादा सड़क को अवैध पार्किंग में बदल दिया गया है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सालों से यही हाल है, कई बार पुलिस को सूचित भी किया गया है, लेकिन आजतक कभी भी पुलिस ने यहां आकर किसी भी गाड़ी का चालान नहीं किया है और ना ही इस अवैध पार्किंग को हटाने की कोशिश की है. व्यापारियों और पुलिस के बीच क्या मिलीभगत है? ये कोई कह नहीं सकता है लेकिन यही हाल दिल्ली की कई पॉश मार्केट का है. "द इनसाइड खबर" ने X एप के जरिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सूचित भी किया लेकिन कोई जवाब अभी तक नहीं मिला है.  बीच सड़क पर पार्क रहती हैं कारें. @DelhiPolice @DelhiTrafficPol का कोई अधिकारी यहां किसी कार का चालान नहीं करता है. ये स्थिति रोहिणी सेक्टर सात साईबाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी...

महिला आरक्षण बिल: महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर और जागरूक होंगी: डा. रूपाली गुप्ता

चित्र
द इनसाइड खबर, नई दिल्ली, डॉक्टर रूपाली गुप्ता (BAMS) ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का स्वागत किया है, "द इनसाइड खबर" से बात करते हुए *डा. रूपाली ने कहा इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होंगी. संसद में महिलाओं की अधिक भागीदारी के साथ एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन भी आएगा. डा. रूपाली हरियाणा के करनाल में गाइनेकोलॉजिस्ट हैं.

G 20 एक सफल आयोजन, इससे देश को नई सांस्कृतिक पहचान मिली और आयुर्वेद के उन्नयन के लिए बड़ा मौका

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , G 20 के आयोजन को लेकर पक्ष और विपक्ष में कई मत हैं. जहां पूरी दुनिया इसके आयोजन के लिए भारत की तारीफ कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर लोग दो भागों में बंटे दिख रहे हैं. द इनसाइड खबर ने कई लोगों से G 20 के आयोजन को लेकर बातचीत की.  वैद्य मनोज कुमार शर्मा फोटो द इनसाइड खबर  प्रसिद्ध वैद्य मनोज कुमार शर्मा, जो नई दिल्ली में श्री साईं आरोग्य निकेतन के नाम से क्लिनिक चलाते हैं उन्होंने द इनसाइड खबर से बातचीत में कहा कि G 20 का आयोजन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है, हमारे देश को एक नई पहचान मिली है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ रही हुई हमारा देश अपनी अर्थव्यवस्था को आगे ले गया है. सांस्कृतिक रूप से भी इस समिट से भारत का आथित्य सारी दुनिया को दिखा है. हमने अपनी शक्ति और आथित्य दोनों का डंका बजा है.  वैद्य मनोज कुमार ने कहा, हां आज पूरा विश्व भारत में प्रचलित मिलेट के फायदे जान गया है, नेचुरोपैथी और आयुर्वेद पर पूरी दुनिया में शोध हो रहे हैं. कैंसर (कर्क रोग) जैसे रोगों के लिए आयुर्वेद को विश्वसनीय माना जा रहा है आयुर्वेद को क्...

INDIA नाम रखने पर विपक्षी पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

चित्र
विपक्ष के खिलाफ शिकायत, INDIA नाम रखने पर बारखंबा रोड थाने में शिकायत   नई दिल्ली, Opposition Parties Meeting: विपक्ष दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस' (I.N.D.I.A) रखने पर नई दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. File Photo  विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अवीनीश मिश्र नाम के शख्श ने विपक्ष की 26 पॉलिटिकल पार्टियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि इंडिया का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है. विपक्ष की बंगलौर मीटिंग में गठबंधन के दौरान INDIA नाम निर्धारित किया गया है, इस नाम पर अभी नीतीश का का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है.  ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर भी इस नाम को लेकर घमासान मचा पड़ा है. एनडीए और INDIA दोनों के समर्थक ट्वीटर पर ख़ूब भिड़ रहे हैं. 

रोहिणी सेक्टर 23 में वाटर सप्लाई की समस्या को लेकर RWA प्रेसिडेंट अक्षय डागर के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन

चित्र
रोहिणी सेक्टर 23 में पानी की किल्लत, सहायक अभियंता ए के मीणा के द्वारा तत्काल एक्शन RWA ने की तारीफ़  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर,रोहिणी सेक्टर  23 में ग्रीन हिल अपार्टमेंट में पिछले कुछ महीनों से सुचारू वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते 60 से अधिक फ्लैट्स में पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा है 18 जुलाय को रेजिडेंट वेलफेयर प्रेसिडेंट अक्षय डागर के नेतृत्व में कुछ लोग अधिशासी अभियंता जल बोर्ड के कार्यालय में पहुंचे और वहां एक ज्ञापन सौंपा.  द इनसाइड खबर ने सहायक अभियंता ए के मीणा से इस संदर्भ में बातचीत की तो उन्होंने बताया जल्द ही एक नई लाइन जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है. अभी एक वाल्व जो क्षतिग्रस्त हो गया था को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है. कल यानि 20 जुलाय से पानी की सप्लाई सुचारू हो जायेगी. RWA प्रेसिडेंट के द्वारा सहायक अभियंता का विशेष धन्यवाद अदा किया गया, अक्षय डागर ने बताया कि मीणा जी का सहयोग लगातार मिलता रहता है. तस्वीर: द इनसाइड खबर  अक्षय डागर ने बताया की उन्होंने पानी की समस्या के साथ कालोनी के अंदर स्थित पंप के बुरे हालात क...

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक: सरकार मणिपुर हिंसा पर बहस को तैयार

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर,  20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले बुधवार (19 जुलाई) को केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. बैठक में इस सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. इस सत्र के भी हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार  हमारे सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों को सूचित किया कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. वहीं, विपक्ष ने महंगाई पर भी चर्चा की मांग उठाई है. बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार नियम के तहत हर मसले पर चर्चा के लिए भी तैयार है. 20 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. विपक्ष के मुद्दों को मिले तरजीह  सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा ताली दोनों हाथों से बजती है, अगर सरकार चाहती है कि संसद चले तो उसे विपक्ष के मुद्दों को भी जगह देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस ने सत्र में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है. बैठक के बाद आप सासंद का बयान आप सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "बैठक में मोदी स...

Himachal लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील

चित्र
Himachal Pradesh Rain Update: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश के होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में कई जगह एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं. Photo: Google  Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. अत्‍यधिक बारिश के कारण राज्‍य में कई स्‍थानों पर भूस्खलन हो चुका है और राजमार्ग तथा लिंक सड़कें अवरुद्ध हैं. कई भागों में अभी भी बारिश की सूचना हमारे सूत्र दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की अपील  हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आम जनता से अपील की है की लोग अगले 24 घंटे घरों से बाहर नहीं निकले उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. "आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर सरकार का सहयोग करे और अगले 24 घंटो तक घरों में ही रहें" *** हेल्पलाइन नंबर - 1100,1070,1077 *** #WeatherAlert #monsoondisaster #disasterpreparedness pic.twitter.com/1ZZEBOvzQI — Suk...

महिलाएं डाल रही है सेना की कार्रवाई में अड़चन: मणिपुर हिंसा को लेकर सेना का ट्वीट

चित्र
मणिपुर हिंसा पर अब भारतीय सेना का ट्वीट स्थानीय महिलाएं सुरक्षा ऑपरेशंस में पैदा कर रही हैं अड़चने   Manipur Violence Upadte: जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में शांति स्थापित करने के प्रयास में वहां की स्थानीय महिलाएं ही अड़चन पैदा कर रही हैं. भारतीय सेना ने आज मंगलवार (27 जून) को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. फोटो: गूगल सर्च बीते मई महीने से मणिपुर में फैली हिंसा को खत्म करने के लिए सेना और सरकारें लगातार कोशिशें कर रही है. हालांकि, अब तक शांति बहाल करने को लेकर की जा रही तमाम कोशिशें कामयाब नहीं हो सकी हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसके लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई भी नतीजा अभी तक सामने नहीं आया है. अब भारतीय सेना की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि 'मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर रास्तों को रोक रही हैं और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स में दखल दे रही हैं. इस तरह का अनुचित दखल गंभीर परिस्थितियों के दौरान जिंदगी और संपत्ति को बचाने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से समय पर प्रतिक्रिया के लिए हानिकारक है. भारतीय सेना शांति बहाल करने का प्रयास के लिए जनता के सभी वर्गो...