संदेश

आंध्र प्रदेश में ट्रेन पटरी से उतरने से 9 की मौत, 40 घायल

चित्र
द इनसाइड खबर विजयनगरम, 30 अक्टूबर (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में बुधवार को एक पैसेंजर ट्रेन पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना का कारण दो ट्रेनों की टक्कर को बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, कोथावलासा (एम) अलमांदा-कंटाकापल्ली में विशाखा से रायगढ़ा जा रही ट्रेन के डिब्बे दूसरी ट्रेन के साथ टक्कर होने के कारण पटरी से उतर गए. मौके पर पहुंचे अधिकारियों राहत-बचाव कार्य में जुट गए हैं. विजयनगरम की एसपी दीपिका ने बताया कि इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 40 लोग घायल हुए हैं जिसमें से 18 गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है. PM @narendramodi spoke to Railway Minister Shri @AshwiniVaishnaw and took stock of the situation in the wake of the unfortunate train derailment between Alamanda and Kantakapalle section. Authorities are providing all possible assistanc

समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा फैसला

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , सुप्रीम कोर्ट समलैंगिक विवाह को कानूनी मंजूरी देने की मांग वाली याचिकाओं पर मंगलवार आज 17 अक्टूबर को फैसला सुनाएगा.  Supreme Court: File photo मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 10 दिनों की सुनवाई के बाद 11 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. 21 याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, राजू रामचंद्रन, केवी विश्वनाथन, आनंद ग्रोवर और सौरभ किरपाल ने मामले में बहस की थी. केंद्र सरकार ने इस याचिका का पुरजोर विरोध करते हुए कहा था कि याचिकाकर्ताओं की दलील को अनुमति देने से व्यक्तिगत कानूनों के क्षेत्र में तबाही मच जाएगी. संविधान पीठ में सीजेआई चंद्रचूड़ के अलावा जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस एस रवींद्र भट, जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस पीएस नरसिम्हा शामिल हैं.

दिल्ली देश की राजधानी के साथ डायबिटीज़ कैपिटल भी

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आज 15 अक्टूबर 2023, ईस्ट पटेल नगर में आयुर्मठ की डा. पूनम मठ (B.A.M.S) द्वारा रॉक गार्डन में डायबिटीज स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान फास्टिंग शुगर, रैंडम शुगर, ब्लड प्रेशर और अन्य जरूरी जांच की गईं. 60 मरीजों का चेकअप डा. पूनम के द्वारा किया गया. डा. पूनम ने "द इनसाइड खबर" के साथ बातचीत में बताया की आज लाइफस्टाइल डिसऑर्डर के कारण डायबिटीज जैसी बीमारियां आम होती जा रही हैं.   मेडिकेशन के बाद भी हाई ब्लड सुगर  जिन लोगों के यहां टेस्ट किए गए उनमें मेडिकेशन के बाद भी अनियंत्रित ब्लड शुगर देखा गया. ऐसा क्यों है? इस सवाल का जवाब डा. पूनम ने कुछ यूं दिया "डायबिटीज एक लाइफस्टाइल से जुड़ी बिमारी है तो इसका इलाज भी लाइफस्टाइल में ही ढूढना होगा".  दवा के भरोसे आप डायबिटीज को नहीं छोड़ सकते डा. पूनम बताती है, यहां सिर्फ दवाइयों के भरोसे डायबिटीज को नहीं छोड़ सकते हैं. इसके लिए आयुर्वेद की हॉलिस्टिक मैनेजमेंट पद्धति को समझना होगा. दवा के साथ डाइट, एक्सरसाइज और लाइफस्टाइल चेंज पर तेजी से काम करना होगा. आज बच्चों में टाइप वन डायबिटीज़ तक

संजय सिंह की गिरफ्तारी: क्या अन्ना आंदोलन से पैदा ये सारे नेता जेल जाएंगे

चित्र
संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद क्या हैं समीकरण एक आकलन संपादक आशुतोष पांडेय की नजर नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेता और राज्यसभा सांसद शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार. कल 4 अक्टूबर यानि बुधवार को शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. संजय सिंह: सत्ता, अब जेल संजय सिंह की गिरफ्तारी क्या संदेश इस गिरफ्तारी के क्या मायने हैं, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और अब संजय सिंह आप के तीन बड़े नेता कानूनी शिकंजे में हैं इसमें से सत्येंद्र जैन को लंबे समय के बाद स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मिली है, लेकिन जमानत मिलने के बाद से वे भूमिगत हैं. मनीष सिसोदिया जो केजरीवाल के काफी खास सिपहसालार माने जाते हैं भी बुरी तरह कानूनी शिंकजे में हैं, आम आदमी पार्टी और केजरीवाल उन्हें क्रांतिकारी कह उनकी तुलना भले ही भगतसिंह से कर ले लेकिन अभी उनके लिए जमानत की राह आसान नहीं है. एक ओर केजरीवाल के समर्थक उनको प्रधानमंत्री पद का दावेदार मान रहे हैं वही दूसरी ओर लगातार आम आदमी पार्टी के नेताओं का जेल जाने का सिलसिला जारी है. भले ही आम आदमी पार्टी इसे भारतीय जन

कल्याणपुरी मुफ्त हेल्थ और डेंटल चेकअप कैंप: उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , कल्याणपुरी चर्च के पास उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गाँधी जयंती के अवसर पर एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में कई प्रतिष्ठित डॉक्टर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. डेंटल चेकअप के अलावा सामान्य चिकित्सा सलाह डॉक्टर्स के द्वारा दी जाएंगी. उत्थान चेरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापिका श्रीमति प्रीति सिंह ने " द इनसाइड खबर " की रिपोर्टर हेमा से बात करते हुए कहा की ट्रस्ट का उद्देश्य आम जनता के लिए सही स्वास्थ्य मुहैया करवाना है, हमारे पास देश के हर कोने से जरूरतमंद लोग आते हैं जिनको अपने इलाज के लिए सहायता की आवश्यकता होती है.  आगे प्रीति ने कहा कि हमारी कोशिश होती है की हम हर जरूरतमंद की पूरी सहायता कर पाएं.आज भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए, "नर ही नारायण" संकल्प के तहत इस कैंप का आयोजन कर रहे हैं. हेल्थ कैंप में शिरकत कर रहे देश के सुप्रसिद्ध वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने कहा की वे इस कैंप में लोगों को जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों को लेकर सलाह देंगे.  2 अक्टूबर दो महान विभूतियों का जन्मदिन

चिकित्सक हृदय रोग के रोगियों के जीवनशैली में बदलाव लाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें: सुधांश पंत

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर (PIB) केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री सुधांश पंत ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित एक वेबिनार की अध्यक्षता की. आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने इस बात पर जोर दिया कि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित व प्रबंधित करने के लिए रोगियों की रक्तचाप की जांच करना महत्वपूर्ण है. भारत में हर चार में से एक वयस्क को उच्च रक्तचाप है. इस वेबिनार का उद्देश्य भारत में स्वस्थ हृदय के लिए जन आंदोलन को तेज करना था। वेबिनार में सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ-साथ स्वास्थ्य जगत एवं ह्रदयरोग विज्ञान (कार्डियोलॉजी) से जुड़े विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस वेबिनार में 6,000 से अधिक चिकित्सा अधिकारियों ने भाग लिया, जो वास्तव में देशभर के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात हैं. फोटो: PIB  वेबिनार के प्रारंभ में, केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम की सेवाओं के विस्तार पर जोर दिया. उन्होंने चिकित्सकों से यह भी आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य केन्द्रों म

नरेंद्र मोदी पूरे चुनावी मोड में: विपक्ष पर हमला केवल आरक्षण की राजनीति करता है विपक्ष

चित्र
नरेंद्र मोदी पूरे इलेक्शन एक्टिव मोड में हैं आज गुजरात में एक रैली के दौरान उन्होंने विपक्ष को नकारा बताया ✍️ आशुतोष पाण्डेय   नई दिल्ली द इनसाइड खबर प्रधानमंत्री मोदी 2024 लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी में दिख रहे हैं। उनकी लगातार जनसभाएं और रैलियां हो रही हैं अपनी रैलियों और जनसभाओं के दौरान वह विपक्ष को आड़े हाथों लेते रहते हैं।  गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान विद्यालय नहीं था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 27 सितंबर को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बुंदेली में एक जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की लेकिन जब तक मैं गुजरात का मुख्यमंत्री नहीं बना गुजरात के आदिवासी इलाकों में कोई विज्ञान का विद्यालय नहीं था।  मेरे नाम पर कोई घर नहीं लेकिन अनेक बेटियों को घर दिया उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर खुद का कोई घर नहीं है लेकिन मैं देश की अनेकों बेटियों को घर देने का काम किया है। 3 दशकों से धर में पड़ी राष्ट्रीय शिक्षा नीति को हमारी सरकार ने लागू किया है। Wonderful to be among the vibrant people of Chhota Udepur. Speaking at launch of various ed

फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन: आयुर्वेद एक जीवन पद्धति: आचार्य मनोज कुमार शर्मा

चित्र
नई दिल्ली द इनसाइड खबर , रविवार 24 सितंबर 2023 को SR इंस्टीट्यूट आफ एडवांस्ड आयुर्वैदिक साइंस और श्री साईं आरोग्य निकेतन रोहिणी के संयुक्त तत्वाधान में एक निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. (निःशुल्क हेल्थ कैंप) फोटो: द इनसाइड खबर  देश के लब्धप्रतिष्ठ वैद्य ताराचंद्र शर्मा का मार्गदर्शन  हेल्थ कैंप में आचार्य वैद्य ताराचंद शर्मा, आचार्य वैद्य मनोज शर्मा, वैद्य अभिजीत शर्मा, डॉक्टर सोनिया शर्मा, डॉक्टर प्राची, डॉ मेघा, डॉक्टर पुरु धवन और डॉ प्रगति गुप्ता ने कई मरीज को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी और मुफ्त दवाइयां का वितरण किया. वैद्य ताराचंद्र शर्मा देश के सबसे प्रसिद्ध वैद्यों में शामिल हैं उन्हीं के मार्गदर्शन में इस कैंप का आयोजन किया गया. सौ से अधिक मरीजों को सलाह और मुफ्त दवा वितरण  वैद्य मनोज कुमार शर्मा ने "द इनसाइड खबर" को बताया की SR इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड आयुर्वैदिक साइंस, गुरुग्राम के डॉक्टर पुरू धवन ने श्री साईं आरोग्य निकेतन के साथ मिलकर इस निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया था.  वैद्य मनोज कुमार शर्मा कैंप के दौरान करीब 100 से अधिक मरीजों को सलाह और मुफ्त दवाइयों

दिल्ली से बांग्लादेश भेजे गए चोरी के मोबाइल: 5 करोड़ से ज्यादा कीमत के मोबाइल कूरियर किए गए

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर दिल्ली से चोरी होने वाले मोबाइल फोन बांग्लादेश भेजे जा रहे हैं. अब तक करीब अब तक करीब 5 करोड़ की कीमत के 2240 मोबाइल कोरियर से बांग्लादेश भेजे जा चुके हैं। यह मोबाइल पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश भेजे जाते हैं।  फोटो: Google  IMEI से सर्वलांस ना होने पर जांच अभी तक 160 पार्सल बांग्लादेश भेजे गए हैं। चोरी हुए चोरी हुए या छीने गए मोबाइल को पुलिस सर्विलांस पर लगाती है, लेकिन कुछ समय से इन मोबाइल को IMEI नंबर के जरिए ट्रेस करना मुश्किल हो रहा था तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस को मिली बड़ी सफलता साउथ ईस्ट दिल्ली में तैनात एंटी नारकोटिक्स सेल के इंस्पेक्टर विष्णु दत्त और हेड कांस्टेबल मोहित ने शंका होने पर जांच की तो उनके रडार पर अखिल अहमद और नवाब शरीफ आए. इन दोनों इन दोनों इन दोनों आरोपियों को 112 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें से ज्यादातर मोबाइल फोन काफी महंगे थे जिन्हें कूरियर के द्वारा बांग्लादेश भेजने की तैयारी की जा रही थी। मोबाइल रिपेयर शॉप का मालिक साथी के साथ गिरफ्तार पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिल अहमद मोबाइल रिपेयर शॉप चलाता है और अपने साथी न

दिल्ली पुलिस: सड़कों पर कारों की पार्किंग, कौन जिम्मेवार

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , दिल्ली ट्रैफिक पुलिस क्या अपना काम ठीक से करती है? इसका उत्तर आपको नीचे वीडियो में मिल जाएगा ये वीडियो रोहिणी सेक्टर 7 साईं बाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी पूर्व मेट्रो स्टेशन के बीच की है. ये एक पॉश इलाका है यहां पर कई शोरूम भी हैं, जिनके सामने मेन रोड पर अक्सर कारें पार्क होती हैं. आधी से ज्यादा सड़क को अवैध पार्किंग में बदल दिया गया है. स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सालों से यही हाल है, कई बार पुलिस को सूचित भी किया गया है, लेकिन आजतक कभी भी पुलिस ने यहां आकर किसी भी गाड़ी का चालान नहीं किया है और ना ही इस अवैध पार्किंग को हटाने की कोशिश की है. व्यापारियों और पुलिस के बीच क्या मिलीभगत है? ये कोई कह नहीं सकता है लेकिन यही हाल दिल्ली की कई पॉश मार्केट का है. "द इनसाइड खबर" ने X एप के जरिए दिल्ली पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को सूचित भी किया लेकिन कोई जवाब अभी तक नहीं मिला है.  बीच सड़क पर पार्क रहती हैं कारें. @DelhiPolice @DelhiTrafficPol का कोई अधिकारी यहां किसी कार का चालान नहीं करता है. ये स्थिति रोहिणी सेक्टर सात साईबाबा चौक बस स्टैंड और रोहिणी

महिला आरक्षण बिल: महिलाएं अपने अधिकारों को लेकर और जागरूक होंगी: डा. रूपाली गुप्ता

चित्र
द इनसाइड खबर, नई दिल्ली, डॉक्टर रूपाली गुप्ता (BAMS) ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का स्वागत किया है, "द इनसाइड खबर" से बात करते हुए *डा. रूपाली ने कहा इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा. महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होंगी. संसद में महिलाओं की अधिक भागीदारी के साथ एक बड़ा सामाजिक परिवर्तन भी आएगा. डा. रूपाली हरियाणा के करनाल में गाइनेकोलॉजिस्ट हैं.

G 20 एक सफल आयोजन, इससे देश को नई सांस्कृतिक पहचान मिली और आयुर्वेद के उन्नयन के लिए बड़ा मौका

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर , G 20 के आयोजन को लेकर पक्ष और विपक्ष में कई मत हैं. जहां पूरी दुनिया इसके आयोजन के लिए भारत की तारीफ कर रही है, वहीं दूसरी ओर देश के अंदर लोग दो भागों में बंटे दिख रहे हैं. द इनसाइड खबर ने कई लोगों से G 20 के आयोजन को लेकर बातचीत की.  वैद्य मनोज कुमार शर्मा फोटो द इनसाइड खबर  प्रसिद्ध वैद्य मनोज कुमार शर्मा, जो नई दिल्ली में श्री साईं आरोग्य निकेतन के नाम से क्लिनिक चलाते हैं उन्होंने द इनसाइड खबर से बातचीत में कहा कि G 20 का आयोजन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण घटना है, हमारे देश को एक नई पहचान मिली है. ऐसे समय में जब पूरी दुनिया आर्थिक मोर्चे पर पिछड़ रही हुई हमारा देश अपनी अर्थव्यवस्था को आगे ले गया है. सांस्कृतिक रूप से भी इस समिट से भारत का आथित्य सारी दुनिया को दिखा है. हमने अपनी शक्ति और आथित्य दोनों का डंका बजा है.  वैद्य मनोज कुमार ने कहा, हां आज पूरा विश्व भारत में प्रचलित मिलेट के फायदे जान गया है, नेचुरोपैथी और आयुर्वेद पर पूरी दुनिया में शोध हो रहे हैं. कैंसर (कर्क रोग) जैसे रोगों के लिए आयुर्वेद को विश्वसनीय माना जा रहा है आयुर्वेद को क्या कोई फायदा इ

INDIA नाम रखने पर विपक्षी पार्टियों के खिलाफ शिकायत दर्ज

चित्र
विपक्ष के खिलाफ शिकायत, INDIA नाम रखने पर बारखंबा रोड थाने में शिकायत   नई दिल्ली, Opposition Parties Meeting: विपक्ष दलों के गठबंधन का नाम ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस' (I.N.D.I.A) रखने पर नई दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. File Photo  विपक्ष के गठबंधन का नाम INDIA रखने पर दिल्ली के बाराखंबा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अवीनीश मिश्र नाम के शख्श ने विपक्ष की 26 पॉलिटिकल पार्टियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि इंडिया का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए नहीं किया जा सकता है. विपक्ष की बंगलौर मीटिंग में गठबंधन के दौरान INDIA नाम निर्धारित किया गया है, इस नाम पर अभी नीतीश का का समर्थन मिलता नहीं दिख रहा है.  ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर भी इस नाम को लेकर घमासान मचा पड़ा है. एनडीए और INDIA दोनों के समर्थक ट्वीटर पर ख़ूब भिड़ रहे हैं. 

रोहिणी सेक्टर 23 में वाटर सप्लाई की समस्या को लेकर RWA प्रेसिडेंट अक्षय डागर के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन

चित्र
रोहिणी सेक्टर 23 में पानी की किल्लत, सहायक अभियंता ए के मीणा के द्वारा तत्काल एक्शन RWA ने की तारीफ़  नई दिल्ली, द इनसाइड खबर,रोहिणी सेक्टर  23 में ग्रीन हिल अपार्टमेंट में पिछले कुछ महीनों से सुचारू वाटर सप्लाई नहीं हो पा रही है, जिसके चलते 60 से अधिक फ्लैट्स में पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते लोगों में काफी गुस्सा है 18 जुलाय को रेजिडेंट वेलफेयर प्रेसिडेंट अक्षय डागर के नेतृत्व में कुछ लोग अधिशासी अभियंता जल बोर्ड के कार्यालय में पहुंचे और वहां एक ज्ञापन सौंपा.  द इनसाइड खबर ने सहायक अभियंता ए के मीणा से इस संदर्भ में बातचीत की तो उन्होंने बताया जल्द ही एक नई लाइन जोड़ने की प्रक्रिया भी चल रही है. अभी एक वाल्व जो क्षतिग्रस्त हो गया था को तत्काल प्रभाव से बदल दिया गया है. कल यानि 20 जुलाय से पानी की सप्लाई सुचारू हो जायेगी. RWA प्रेसिडेंट के द्वारा सहायक अभियंता का विशेष धन्यवाद अदा किया गया, अक्षय डागर ने बताया कि मीणा जी का सहयोग लगातार मिलता रहता है. तस्वीर: द इनसाइड खबर  अक्षय डागर ने बताया की उन्होंने पानी की समस्या के साथ कालोनी के अंदर स्थित पंप के बुरे हालात की शिकायत भी पत्र मे

मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक: सरकार मणिपुर हिंसा पर बहस को तैयार

चित्र
नई दिल्ली, द इनसाइड खबर,  20 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले बुधवार (19 जुलाई) को केंद्र सरकार की तरफ से सर्वदलीय बैठक बुलाई गयी. बैठक में इस सत्र से संबंधित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ. इस सत्र के भी हंगामेदार होने के आसार हैं. सरकार सभी मुद्दों पर बहस के लिए तैयार  हमारे सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी दलों को सूचित किया कि सरकार मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है. वहीं, विपक्ष ने महंगाई पर भी चर्चा की मांग उठाई है. बैठक में केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार नियम के तहत हर मसले पर चर्चा के लिए भी तैयार है. 20 जुलाई से शुरू हो रहा संसद का मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा. विपक्ष के मुद्दों को मिले तरजीह  सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा ताली दोनों हाथों से बजती है, अगर सरकार चाहती है कि संसद चले तो उसे विपक्ष के मुद्दों को भी जगह देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में कांग्रेस ने सत्र में मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग की है. बैठक के बाद आप सासंद का बयान आप सासंद संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, "बैठक में मोदी सरकार से द

Himachal लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील

चित्र
Himachal Pradesh Rain Update: हिमाचल प्रदेश में सोमवार को भी लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश के होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. प्रदेश में कई जगह एनडीआरएफ की टीमें भी मौजूद हैं. Photo: Google  Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार को लगातार तीसरे दिन भारी से अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिसके मद्देनजर सरकार ने गैर-जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है. अत्‍यधिक बारिश के कारण राज्‍य में कई स्‍थानों पर भूस्खलन हो चुका है और राजमार्ग तथा लिंक सड़कें अवरुद्ध हैं. कई भागों में अभी भी बारिश की सूचना हमारे सूत्र दे रहे हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु की अपील  हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु ने आम जनता से अपील की है की लोग अगले 24 घंटे घरों से बाहर नहीं निकले उन्होंने तीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. "आपदा की इस घड़ी में एकजुट होकर सरकार का सहयोग करे और अगले 24 घंटो तक घरों में ही रहें" *** हेल्पलाइन नंबर - 1100,1070,1077 *** #WeatherAlert #monsoondisaster #disasterpreparedness pic.twitter.com/1ZZEBOvzQI — Suk

महिलाएं डाल रही है सेना की कार्रवाई में अड़चन: मणिपुर हिंसा को लेकर सेना का ट्वीट

चित्र
मणिपुर हिंसा पर अब भारतीय सेना का ट्वीट स्थानीय महिलाएं सुरक्षा ऑपरेशंस में पैदा कर रही हैं अड़चने   Manipur Violence Upadte: जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में शांति स्थापित करने के प्रयास में वहां की स्थानीय महिलाएं ही अड़चन पैदा कर रही हैं. भारतीय सेना ने आज मंगलवार (27 जून) को ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. फोटो: गूगल सर्च बीते मई महीने से मणिपुर में फैली हिंसा को खत्म करने के लिए सेना और सरकारें लगातार कोशिशें कर रही है. हालांकि, अब तक शांति बहाल करने को लेकर की जा रही तमाम कोशिशें कामयाब नहीं हो सकी हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसके लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई भी नतीजा अभी तक सामने नहीं आया है. अब भारतीय सेना की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि 'मणिपुर में महिला कार्यकर्ता जानबूझकर रास्तों को रोक रही हैं और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन्स में दखल दे रही हैं. इस तरह का अनुचित दखल गंभीर परिस्थितियों के दौरान जिंदगी और संपत्ति को बचाने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से समय पर प्रतिक्रिया के लिए हानिकारक है. भारतीय सेना शांति बहाल करने का प्रयास के लिए जनता के सभी वर्गों से

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन दौड़ रहा है मौत का करंट: एक महिला की करंट से मौत

चित्र
New Delhi रेलवे स्टेशन खुले बिजली के तारों से करंट लगने से एक महिला की मौत, जिम्मेदार कौन? New Delhi Railway Station: राजधानी दिल्ली में रविवार (25 जून) की सुबह से हो रही बारिश के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जिसके अंदर 34 साल की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई.  पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बिजली के तार के संपर्क में आने से महिला को करंट लग गया जिस कारण ये हादसा हुआ. रेलवे और दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है, इसी बीच अब इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. परिवार ने सवाल उठाया है कि मौके पर कोई एंबुलेंस, डॉक्टर या फिर पुलिस मदद के लिए मौजूद नहीं थी. जिसके चलते साक्षी आहूजा को जल्दी इलाज नहीं मिल पाया और उसने दम तोड़ दिया. फोटो इंस्टाग्राम: मृतका साक्षी   मृतका के पिता ने लगाए गंभीर आरोप मृतका साक्षी के पिता ने एक टीवी चैनल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ये आरोप लगाए हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि स्टेशन से अस्पताल के लिए निकलने में करीब 40 मिनट लग गए, जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय साक्षी की मौत हो गई. महिला के पिता ने कहा, रेलवे

आयुर्वेद में हर रोग के निवारण की चिकित्सा है: आचार्य वैद्य मनोज कुमार शर्मा

चित्र
आयुर्वेद के द्वारा सभी रोगों का निवारण संभव है अगर सही तरीके से इलाज किया जाय: वैद्य मनोज कुमार शर्मा  आयुर्वेद, एक प्राचीन भारतीय चिकित्सा पद्धति, मनुष्य के स्वास्थ्य और रोगों के उपचार के लिए ज्ञान और विज्ञान का एक आदर्श संग्रह है. यह प्राकृतिक उपचारों, आहार, औषधि और जीवनशैली के माध्यम से रोगों के निदान और उपचार में मदद करता है। आयुर्वेदिक चिकित्सा का मुख्य लक्ष्य संपूर्ण स्वास्थ्य और तंत्रिका संतुलन को स्थायी रूप से सुधारने में सहायता प्रदान करना है. वैद्य मनोज कुमार शर्मा: फोटो TIK   आयुर्वेद में रोग का निदान करने का सिद्धांत एक पूर्णतः व्यक्तिगत दृष्टिकोण है. यह मानता है कि हर व्यक्ति एक अद्यात्मिक स्वास्थ्य के साथ जन्मतः आता है और उसकी दिन प्रतिदिन की जीवनशैली उसके दोषों के संतुलन को बनाए रखने में सहायता कर सकती है. आयुर्वेद चिकित्सा में, रोग के निदान के लिए चिकित्सागत और व्यक्तिगत अवस्था का अवलोकन किया जाता है, जिसमें रोगी के शारीरिक और मानसिक स्थिति, अनुकरण और प्राकृतिक प्रकृति का मुल्यांकन किया जाता है. यह निदान प्रक्रिया रोग के मूल कारणों का पता लगाने में मदद करती है और रोगी क

विपक्ष की एकता: सत्ता की भूख और अहंकार की लड़ाई

चित्र
विपक्ष एकता की पोल दो ही दिनों में खुलने लगी है, ममता और केजरीवाल ने बिगाड़ा माहौल   द इनसाइड खबर , Opposition Parties Meeting: 23 जून को पटना में आयोजित बैठक में 15 विपक्षी दलों ने केंद्र में बीजेपी को हराने के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया था. लेकिन दो दिनों के बाद ही इन दलों में गंभीर मतभेद सामने आने लगे हैं. फोटो: पीटीआई अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को खरी खोटी सुना रहे हैं, वही पंचायत चुनावों के दौरान टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी माकपा और कांग्रेस को भाजपा के साथ मिलकर उनके खिलाफ काम करने का आरोप लगा रही हैं. बसपा पहले ही विपक्ष के साथ नहीं है, वैसे इस समय बसपा को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं है, मायावती को अब राजनीति में गुजरा वक्त मान लिया गया है. तृणमूल, आम आदमी पार्टी और जेडीयू जैसी क्षेत्रीय पार्टियां विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास कर रही हैं. ऐसे में कांग्रेस जैसे बड़े दल किस हद तक समझौता करेंगे ये एक बड़ा प्रश्न है. अगर उत्तरप्रदेश की बात करें तो समाजवादी पार्टी विपक्ष का बड़ा चेहरा है. कांग्रेस का 2019 के लोकसभा चुनावों में सफाया हो गया था 80 लोकसभा सीटों मे